18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : फ्लाइओवर निर्माण में ऑटो बन रहे रोड़ा, ऑटो चालकों की मनमानी से लग रहा जाम

रांची : कांटाटोली चौक और उसके पास उपलब्ध खाली जगह पर अनधिकृत रूप से आॅटो चालकों ने स्टैंड बना दिया है. इससे चौक के आसपास दिन में कई बार जाम लगता रहता है. ऐसे में कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. जुडको ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की है. हालांकि, जिला […]

रांची : कांटाटोली चौक और उसके पास उपलब्ध खाली जगह पर अनधिकृत रूप से आॅटो चालकों ने स्टैंड बना दिया है. इससे चौक के आसपास दिन में कई बार जाम लगता रहता है. ऐसे में कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण कार्य प्रभावित हो रहा है. जुडको ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की है. हालांकि, जिला प्रशासन ने इस पर कोई कार्रवाई अब तक नहीं की है.

कांटाटोली चौक और आसपास जाम, अतिक्रमण व अन्य परेशानियों से निर्माण की गति काफी धीमी हो गयी है. जुडको ने कार्य में हुए विलंब का बड़ा कारण जाम को बताते हुए कहा है कि इसी वजह से निर्धारित समय पर काम पूरा नहीं हो पाया. निर्माणकर्ता कंपनी मोदी कंस्ट्रक्शन ने कहा है कि सर्विस डायवर्सन बनाने, पाइप शिफ्टिंग एवं पाइलिंग का काम भारी यातायात व आटो चालकों के असहयोग से लगनेवाले जाम के कारण निर्माण कार्य में तेजी नहीं आ पा रही है. इसी वजह से वाहन चालकों एवं राहगीरों को ज्यादा परेशानी हो रही है.

दिसंबर 2020 तक पूरा होगा फ्लाइओवर निर्माण

जुडको के अधिकारियों ने कहा है कि दिसंबर 2020 तक कांटाटोली फ्लाइओवर का निर्माण कार्य पूरा होने की उम्मीद है. उन्होंने इसी महीने कांटाटोली चौक से कोकर की ओर दोनों तरफ पक्की सर्विस डायवर्सन सड़क चालू करने का दावा भी किया है.

कहा है कि कांटाटोली चौक से बहूबाजार की ओर अगले पांच दिनों में पेयजलापूर्ति पाइप लाइन के शिफ्ट हो जायेगा. उसके बाद उस सड़क पर भी पक्का सर्विस डायवर्सन बनाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. कांटाटोली चौक के दोनों ओर पक्का सर्विस डायवर्सन बन जाने के बाद वाहन चालकों और राहगीरों को परेशानी काफी हद तक दूर हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें