Advertisement
रांची : हटिया-झारसुगुड़ा एक्सप्रेस कल रद्द
रांची : चक्रधरपुर डिवीजन के राउरकेला-झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच लिमिटेड हाइट सब-वे बनाये जाने के कारण झारसुगुड़ा-हटिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर (58162/61) गुरुवार को रद्द रहेगी. वहीं संबलपुर-मुरी-जम्मूतवी एक्सप्रेस (18309) संबलपुर से सुबह 7:55 के बजाय दोपहर 12:25 बजे खुलेगी. मौर्य एक्सप्रेस घंटों लेट से रांची आयेगी : सोनपुर-छपरा रेलखंड के नया गांव व शीतलपुर स्टेशनों के बीच […]
रांची : चक्रधरपुर डिवीजन के राउरकेला-झारसुगुड़ा सेक्शन के बीच लिमिटेड हाइट सब-वे बनाये जाने के कारण झारसुगुड़ा-हटिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर (58162/61) गुरुवार को रद्द रहेगी. वहीं संबलपुर-मुरी-जम्मूतवी एक्सप्रेस (18309) संबलपुर से सुबह 7:55 के बजाय दोपहर 12:25 बजे खुलेगी.
मौर्य एक्सप्रेस घंटों लेट से रांची आयेगी : सोनपुर-छपरा रेलखंड के नया गांव व शीतलपुर स्टेशनों के बीच समपार संख्या 10/डी एवं दीघवारा-बड़ागांव रेलवे स्टेशनों के बीच समपार संख्या 17 पर लो हाइट सब-वे के निर्माण के लिए आरसीसी बॉक्स सेगमेंट लगाने के कारण मंगलवार को मौर्य एक्सप्रेस घंटों लेट से चल रही है.
समाचार लिखे जाने तक यह ट्रेन छह घंटे लेट से चल रही है. पूर्णिया कोर्ट-हटिया एक्सप्रेस पांच घंटे, दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस छह घंटे और सूरत-माल्दा एक्सप्रेस तीन घंटे विलंब से चल रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement