रांची : पूर्व खेल मंत्री बंधु तिर्की द्वारा एसीबी की अदालत में दायर अग्रिम जमानत याचिका पर सोमवार को आंशिक सुनवाई हुई़ अगली सुनवाई 14 जून को होगी़ बंधु तिर्की को 34वें राष्ट्रीय खेल घोटाले में आरोपी बनाया गया है़ उन्होंने 22 मई को याचिका दायर की थी़ पूर्व में अदालत ने याचिका पर सुनवाई के दौरान एसीबी से केस डायरी की मांग की थी़ जांच अधिकारी ने केस डायरी जमा कर दी है़
गौरतलब है कि आयोजन में गड़बड़ी को लेकर सबसे पहले लालपुर थाने में कांड संख्या 139-09 के तहत तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्रा, झारखंड ओलिंपिक संघ के अध्यक्ष आरके आनंद, महासचिव सैयद एम हाशमी और कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक के खिलाफ भोलानाथ सिंह ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी. जांच के दौरान बंधु तिर्की का नाम सामने आया है़