14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बैंक में चेक परचेज के नाम पर 15.44 करोड़ का घोटाला

शकील अख्तर रांची : कोऑपरेटिव बैंक सरायकेला में चेक परचेज के नाम पर 15.44 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. बैंक अधिकारियों ने सुनियोजित साजिश के तहत संजय डालमिया से जुड़ी कंपनियों के खाते में 15.44 करोड़ रुपये क्रेडिट कर दिया. बैंक में न तो चेक है और न ही इससे जुड़े दस्तावेज. खातों में […]

शकील अख्तर
रांची : कोऑपरेटिव बैंक सरायकेला में चेक परचेज के नाम पर 15.44 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. बैंक अधिकारियों ने सुनियोजित साजिश के तहत संजय डालमिया से जुड़ी कंपनियों के खाते में 15.44 करोड़ रुपये क्रेडिट कर दिया.
बैंक में न तो चेक है और न ही इससे जुड़े दस्तावेज. खातों में किये गये लेनदेन की जांच के दौरान यह मामला पकड़ में आया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच समिति ने चेक परचेज के नाम पर बैंक में बड़े पैमाने पर घोटाले की आशंका जतायी है.
संजय डालमिया और बैंक अधिकारियों द्वारा सुनियोजित साजिश के तहत चेक परचेज के नाम पर गड़बड़ी करने की शिकायत मिली थी. इसकी जांच कोऑपरेटिव रजिस्ट्रार सुचित्रा सिन्हा और कृषि विभाग के संयुक्त सचिव विधान चंद्र चौधरी ने की. समिति ने जांच में शिकायत को सही पाया है. समिति ने अपनी रिपोर्ट में इसका उल्लेख करते हुए लिखा है कि जांच के दौरान बैंक में डालमिया द्वारा दिये गये चेक नहीं पाये गये. इतनी ही नहीं, चेक परचेज से संबंधित कोई फाइल भी बैंक में नहीं मिली.
खातों के लेनदेन से इस बात की जानकारी मिली है कि सिर्फ 10 दिनों के अंदर डालमिया से जुड़ी कंपनियों के खाते में 15.44 करोड़ रुपये क्रेडिट कर दिये गये. जिन कंपनियों के खाते में यह रकम क्रेडिट किया गया, उसमें एसकेएम इंफ्रावेंचर, और पिंटू इंजीनियर्स के नाम शामिल हैं.
बैंक में चेक नहीं होने की वजह से इसे भुनाया नहीं गया. साथ ही इस मामले पर पर्दा डालने के लिए बैंक अधिकारियों ने दिसंबर 2018 में रिवर्सल इंट्री कर परचेज अकाउंट पर कर्ज दिखाया. मामले की जांच के दौरान यह भी पाया गया कि सरायकेला ब्रांच में बड़ी राशि एनपीए होने की वजह से मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने जांच की थी.
हालांकि जांच रिपोर्ट नहीं सौंपी गयी. बैंक के दस्तावेज से इस बात की जानकारी मिलती है कि मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने मौखिक रूप से यह सूचित किया था कि बैंक में कर्ज देने के मामले में किसी तरह की अनियमितता नहीं बरती गयी है. इससे यह प्रतीत होता है कि डालमिया को सुनियोजित तरीके से अनियमित कर्ज दिया गया.
चेक परचेज के नाम पर दी गयी राशि
परचेज की तिथि खाता नंबर राशि
18-6-2018 1037100110 1,38,75000
18-6-2018 1037100204 5,24,43,369
27-6-2018 1037100204 3,55,50,000
27-6-2018 1037100204 5,25,50,000

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें