Advertisement
रांची : ….जब भाजपा कार्यकर्ता व जूनियर डॉक्टरों में हुई मारपीट
रांची : रिम्स में बुधवार को जूनियर डॉक्टरों व इलाज के लिए आये मरीज के परिजनों के साथ फिर मारपीट की घटना हो गयी. जूनियर डॉक्टरों पर आरोप है कि बेहतर इलाज करने का अाग्रह करने पर भाजपा कार्यकर्ताअों से अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए मारपीट की गयी. भाजपा कार्यकर्ताअों ने रिम्स निदेशक डॉ दिनेश […]
रांची : रिम्स में बुधवार को जूनियर डॉक्टरों व इलाज के लिए आये मरीज के परिजनों के साथ फिर मारपीट की घटना हो गयी. जूनियर डॉक्टरों पर आरोप है कि बेहतर इलाज करने का अाग्रह करने पर भाजपा कार्यकर्ताअों से अपशब्द का इस्तेमाल करते हुए मारपीट की गयी. भाजपा कार्यकर्ताअों ने रिम्स निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह को इसकी सूचना दी है.
निदेशक को लिखित शिकायत मेें भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि इमरजेंसी में तैनात जूनियर डॉक्टर डॉ चंदन से जल्दी इलाज करने का वह अाग्रह करने पर वह बिगड़ गये. नोकझोंक के बाद मारपीट होने लगी.
इसके बाद इमरजेंसी में तैनात अन्य जूनियर डॉक्टर वहां पहुंचे और वहां मौजूद लोगों को पीटना शुरू कर दिया. मारपीट की सूचना मिलते ही निदेशक डॉ दिनेश कुमार सिंह, अधीक्षक डॉ विवेक कश्यप और उपाधीक्षक डॉ संजय कुमार इमरजेंसी में पहुंचे.
भाजपा कार्यकर्ताओं ने बताया कि मारपीट में देवराज, आशीष गुप्ता और पंकज कुशवाहा को चोट आयी है. साथ ही कहा कि उनके साथ घटी घटना की जानकारी मुख्यमंत्री रघुवर दास और स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी को दी जायेगी.
क्या है मामला : भाजपा कार्यकर्ताओें ने बताया कि सभी बुधवार को कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में भाग लेने आये थे. वापसी में बरियातू स्थित एक होटल में खाना खाने के लिए रूके.
गाड़ी में बैठते समय उदय गुप्ता के पैर में चोट लग गयी. सभी उदय गुप्ता को लेकर रिम्स की इमरजेंसी में पहुंचे. पैर मेेें फ्रैक्चर होने के कारण मरीज को दर्द हो रहा था. इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों से जब जल्दी देखने का अाग्रह किया गया तो डॉ चंदन नाराज हो गये और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे. इसका विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गयी.
जूनियर डॉक्टरों और भाजपा कार्यकर्ताआें के बीच मारपीट का मामला आया है. मैं खुद गया था. जांच का अादेश दिया है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
डाॅ दिनेश कुमार सिंह, निदेशक, रिम्स
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement