रांची : सीबीसीआई (कैैथोलिक बिशप्स कांफ्रेंस ऑफ इंडिया) के महासचिव बिशप थियोडोर मास्करेन्हास एसएफएक्स के तीन वर्षों का कार्यकाल समाप्त हो गया है़ अब वे पुन: रांची आर्चडायसिस में ऑग्जीलरी बिशप का पद संभालेंगे़ बिशप मास्करेन्हास सीबीसीआई के प्रवक्ता के रूप में भी कार्यरत थे़
बिशप मास्करेन्हास ने वेटिकन के पोंटिफिकल काउंसिल फॉर कल्चर में भी 2006 से 2010 तक चार वर्षों की सेवा दी है़ वे नौ जुलाई 2014 को रांची महाधर्मप्रांत के ऑग्जीलरी बिशप नियुक्त हुए थे़ सीबीसीआई के उपाध्यक्ष बिशप जोशुआ मार इग्नासियुस को चुनाव होने तक इस पद का प्रभार दिया गया है़ यह चुनाव जनवरी-फरवरी 2020 में संभावित है़