17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सांसद ने संवेदक से पूछा डेडलाइन, जवाब मिला, मार्च 2021 तक तैयार होगा कांटाटोली का फ्लाइओवर

रांची : रांची के नवनिर्वाचित सांसद संजय सेठ सोमवार को कांटाटोली फ्लाइओवर के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे. श्री सेठ ने प्रस्तावित फ्लाइओवर के पूरे दायरे का पैदल ही निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कंपनी के ही गार्ड रूम में जुडको, ट्रैफिक पुलिस और फ्लाइओवर के संवेदक मोदी प्रोजेक्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक […]

रांची : रांची के नवनिर्वाचित सांसद संजय सेठ सोमवार को कांटाटोली फ्लाइओवर के निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे. श्री सेठ ने प्रस्तावित फ्लाइओवर के पूरे दायरे का पैदल ही निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने कंपनी के ही गार्ड रूम में जुडको, ट्रैफिक पुलिस और फ्लाइओवर के संवेदक मोदी प्रोजेक्ट के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें श्री सेठ ने सवाल उठाया कि जब दिल्ली, मुंबई और इंदौर यहां तक कि पटना में छह महीने में फ्लाइओवर बन कर तैयार हो जा रहा है, तो फिर कांटाटोली में फ्लाइओवर बनने में इतना विलंब क्यों हो रहा है?
इस पर मोदी प्रोजेक्ट के पदाधिकारियों ने कहा : सर! आप जिन शहरों की बात कर रहे हैं, वहां साइट पूरी तरह से क्लियर करने के बाद संवेदक को सौंपा जाता है. उसमें किसी तरह का लफड़ा नहीं रहता है. साइट क्लियर होने से उन शहरों में रात-दिन काम होता है. लेकिन, अपने यहां साइट ही क्लियर नहीं होता है. इस कारण यहां रुक-रुक कर काम होता है.
सांसद ने जब कंपनी के पदाधिकारियों से कहा कि वे एक लाइन में बतायें कि इस फ्लाइओवर पर कब से वाहन दौड़ने लगेंगे. इस पर कंपनी के पदाधिकारियों ने कहा कि मार्च 2021 तक इस फ्लाइओवर को बना लिया जायेगा. उससे पहले इसे बनाना नामुमकिन है. क्योंकि अभी तक जितने काम हुए हैं, समझ लीजिए वे सभी जीरो प्रतिशत के बराबर हैं. अब जाकर पाइप लाइन, बिजली के खंभे, पेट्रोल पंप का अंडरग्राउंड टंकी आदि को पूरी तरह से हटाया जा चुका है. इसलिए अब से जो भी काम होगा, तेजी से होगा.
संशोधित डिजाइन पथ निर्माण विभाग के पास लंबित : बैठक में यह बात भी सामने आयी कि फ्लाइओवर के संशोधित डिजाइन में इसकी लंबाई 900 मीटर से बढ़ाकर 1200 मीटर की गयी है. यह डिजाइन भी अप्रूवल के लिए पथ निर्माण विभाग के पास लंबित है. इस पर श्री सेठ ने कहा कि अगर पथ निर्माण विभाग में मामला लंबे समय तक लंबित रहता है. तो इसकी सूचना उन्हें दी जाये. वे व्यक्तिगत रूप से पथ निर्माण सचिव से मिल कर जल्द से जल्द इसकाे अप्रूवल दिलायेंगे.
15 जून तक पक्का हो जायेगा सर्विस रोड
बैठक में कंपनी के पदाधिकारियों ने कहा कि कांटाटोली से कोकर को जानेवाले सर्विस रोड का कालीकरण 15 जून तक कर लिया जायेगा. इसके अलावा कांटाटोली से बहूबाजार जानेवाली सड़क के बीच वाले भाग को भी 15 जून तक दुरुस्त कर लिया जायेगा.
सर्विस रोड पर हर दिन करायें पानी का छिड़काव
श्री सेठ ने कंपनी के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि इस सड़क से होकर प्रतिदिन लाखों वाहन गुजरते हैं. लेकिन कंपनी पानी का छिड़काव नहीं करती है. दिन भर धूल उड़ने के कारण इस सड़क से चलना दूभर है. इसलिए प्रतिदिन यहां सड़क पर पानी का छिड़काव होना चाहिए, ताकि वाहन चालकों को आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो.
साइट क्लियर नहीं होने पर मशीनें मुंबई भेज दीं
बैठक में सांसद ने पूछा कि कंपनी के दो बड़े वाहन से पाइलिंग की जा रही थी, अब वे मशीनें दिख नहीं रही हैं. क्या आपने इन मशीनों को दूसरे जगह भेज दिया है? इस पर कंपनी के पदाधिकारियों ने बताया कि एक मशीन का एक माह का किराया 50 लाख था. दो मशीन के कारण हर माह हमें एक करोड़ रुपये का भुगतान करना पड़ता था. यहां साइट क्लियर नहीं होने के कारण मशीनें खड़ी थीं. इसलिए इन मशीनों को वापस मुंबई भेज दिया.
सांसद ने जब कहा कि अभी तो पाइलिंग का काम पूरा नहीं हुआ है, फिर मशीन को दोबारा कैसे मंगायेंगे. इस पर कंपनी के पदाधिकारियों ने बताया कि जब इधर का साइट पूरा क्लियर हो जायेगा, तो मशीनों को मुंबई से मंगाया जायेगा. मशीन को मुंबई से यहां आने में कम से कम छह सप्ताह का समय लगेगा. एक मशीन को रांची लाने में 20 लाख रुपये खर्च आता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें