Advertisement
रांची : कांग्रेस के साथ गठबंधन पर झामुमो विधायक हुए मुखर, कहा, वोट ट्रांसफर नहीं करा पा रही है कांग्रेस
रांची : झामुमो के अंदर कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर सवाल उठ रहे है़ं लोकसभा चुनाव में झामुमो को मिली हार और महागठबंधन के नफा-नुकसान की समीक्षा हो रही है़ झामुमो के कई विधायकों ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के नुकसान को गिनाया है़ मंगलवार को झामुमो केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विधायकों ने […]
रांची : झामुमो के अंदर कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर सवाल उठ रहे है़ं लोकसभा चुनाव में झामुमो को मिली हार और महागठबंधन के नफा-नुकसान की समीक्षा हो रही है़ झामुमो के कई विधायकों ने कांग्रेस के साथ गठबंधन के नुकसान को गिनाया है़ मंगलवार को झामुमो केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विधायकों ने कहा : कांग्रेस के साथ जाने से झामुमो के इमेज को भी नुकसान हुआ है़ राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस कमजोर हुई है़ लोगों के साथ संवाद नहीं हो रहा है़ इसी इमेज के साथ लोगों ने झामुमो को भी जोड़ लिया. इसका खामियाजा पार्टी को उठाना पड़ा़
विधायकों ने कहा, पार्टी में निर्णय कौन ले रहा है
विधायकों का कहना था कि झामुमो की सीटों पर कांग्रेस वोट ट्रांसफर नहीं करा सकी. जमेशदपुर में कांग्रेस का कोई असर नहीं दिखा़
वहीं, कांग्रेस के उम्मीदवार को चाईबासा और खूंटी में पार्टी ने अपने-अपने क्षेत्रों में बड़ी बढ़त दिलायी़ कांग्रेस को तो फायदा हो गया, लेकिन झामुमो के लिए यह गठबंधन काम नहीं आया़ पार्टी के अंदर गैर आदिवासी सीटों पर नयी रणनीति के साथ चुनाव लड़ने की बात भी उभरी़ दक्षिणी छोटानागपुर के एक विधायक ने सवाल उठाया कि पार्टी में निर्णय कौन ले रहा है़ निर्णय सामूहिक होनी चाहिए़ इसके लिए पार्टी के अंदर आंतरिक रूप से एक कमेटी बने़ बड़े निर्णय में सबकी भागीदारी हो. कोल्हान के विधायक गठबंधन के मुद्दे पर मुखर थे़
वहीं, संताल परगना के एक विधायक ने भी चुनाव में कांग्रेस की भूमिका को लेकर बात रखी़ पार्टी के केंद्रीय पदाधिकारियों का कहना था कि विधानसभा चुनाव में फूंक-फूंक कर कदम रखने की जरूरत है़ सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर ही आगे निर्णय लिया जाये़ हड़बड़ी में गठबंधन को लेकर किसी तरह का फैसला नहीं होना चाहिए़ गठबंधन में पार्टी अपने स्टेक को आगे रखे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement