रांची : रातू रोड में एलिवेटेड रोड निर्माण का टेंडर जल्द फाइनल होगा. वहीं इस पर काम भी जल्द शुरू होना है. निर्माण के दौरान वाहनों का परिचालन ठीक से हो और कम से कम जाम हो, इसके लिए रातू रोड में डायवर्सन बनाया जायेगा. डायवर्सन कैसे बने या ट्रैफिक कंट्रोल किस तरह होगा, इस पर पथ निर्माण विभाग ने एनएचएआइ को अपनी सर्वे रिपोर्ट दी है.
इसमें कहा गया है कि रातू रोड की ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए वैकल्पिक मार्ग को चुनना होगा. साथ ही रातू रोड को वन-वे करना होगा. यानी पिस्का मोड़ से रातू रोड की अोर जाने पर रोक रहेगी. इसके लिए वाहनों को दूसरे रास्ते से मेन रोड, कचहरी रोड सहित शहर के अन्य हिस्से में जाना होगा.
विभाग ने दिये हैं अहम सुझाव : विभाग ने सुझाव दिये हैं कि सभी वाहनों को हेहल से होते हुए पीपर टोली के रास्ते हरमू की ओर निकाला जाये. इस मार्ग से होकर ही वाहन शहर की ओर जायेंगे. दोपहिया और अन्य छोटे वाहन वैकल्पिक गलियों से जायेंगे. कटहल मोड़, नगड़ी व आगे से आने वाले वाहन कटहल मोड़ से मुड़ कर हरमू-अरगोड़ा की ओर निकलेंगे.
वहीं रातू व इसके आगे से आनेवाले वाहन रिंग रोड के रास्ते कांके रोड या अन्य इलाकों में निकलेंगे, जबकि शहर से पिस्का मोड़ की अोर आनेवाले वाहनों के लिए रातू रोड का डायवर्सन खुला रहेगा. वे सीधे डायवर्सन के माध्यम से पिस्का मोड़ की अोर निकल जायेंगे.
चरणबद्ध तरीके से होगा रोड का निर्माण : रातू रोड पर वाहनों के अत्यधिक बोझ को देखते हुए ट्रैफिक कंट्रोल को चुनौती के रूप में लिया जा रहा है. यह भी प्रयास किया जायेगा कि एलिवेटेड रोड का निर्माण चरणबद्ध तरीके से हो, ताकि कम से कम ट्रैफिक प्रभावित हो. इसे लेकर पथ विभाग के अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह ने कई बार एनएचएआइ के अफसरों के साथ बातचीत की है. उन्होंने कई सुझाव भी दिये हैं.
10 जून तक बन जायेगा सर्ड-पिस्का मोड़ रोड
रांची. नवनिर्वाचित सांसद संजय सेठ की पहल के बाद अब 10 जून तक एनएच 75 में राज्य ग्रामीण विकास संस्थान (सर्ड) के पास से पिस्का मोड़ तक की सड़क बन जायेगी. फिलहाल सड़क को सर्ड कैंपस (ओटीसी) से थोड़ा आगे तक बनाकर छोड़ दिया गया है. इसके बाद की सड़क बदतर स्थिति में है. यह स्थिति देखकर संजय सेठ ने मंगलवार को सुबह आठ बजे इस सड़क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान नेशनल हाइवे अथॉरिटी अॉफ इंडिया (एनएचएआइ) और सड़क का काम कराने वाली कंपनी के अधिकारी भी मौजूद थे.
बदहाल स्थिति से कराया रूबरू : संजय सेठ ने अधिकारियों को लक्ष्मी नगर चौक के आसपास की सड़क की स्थिति दिखायी. उन्हें बताया कि यहां के व्यापारियों की हालत खराब हो गयी है.
धूल के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है. आना-जाना मुश्किल हो गया है. उन्होंने तत्काल स्थिति को सुधारने का निर्देश दिया. जिसके बाद एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अजय कुमार सिन्हा ने 10 जून तक सड़क बना देने का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सात मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण करा दिया जायेगा और तत्काल इस पर काम लगाया जायेगा.
निरीक्षण के दौरान भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी संजय जायसवाल, सत्य नारायण सिंह, नंद किशोर अरोड़ा, बैजू सोनी, संजीव चौधरी, ओम प्रकाश पांडेय भी मौजूद थे.
छवि खराब हो रही है राज्य की : सेठ मौके पर श्री सेठ ने कहा कि इस सड़क की हालत बहुत खराब हो गयी है. स्कूली बच्चों को भी आने-जाने में परेशानी हो रही है. मरीजों को इस मार्ग से ले जाने में खतरा बना रहता है. इस तरह की स्थिति से राज्य की छवि खराब हो रही है. ऐसे में इसे तत्काल दुरुस्त करने की जरूरत है.
30 जून तक बनेगा इटकी रोड
रांची. एनएच-23 पर पिस्का मोड़ से पलमा तक (इटकी रोड) का काम 30 जून तक पूरा हो जायेगा. एनएचएआइ ने एजेंसी को 30 जून तक काम पूरा करने का लक्ष्य दिया है. ऐसे में इस पर तेजी से काम चल रहा है. फिलहाल बजरा से लेकर आइटीआइ बस स्टैंड होते हुए सिटी अस्पताल तक के बीच काम चल रहा है. आइटीआइ के पास दोनों ओर की सड़क खोद दी गयी है.
इससे वाहनों के परिचालन में थोड़ी कठिनाई हो रही है. सड़क पर केवल धूल उड़ रही है. धूल के कारण दोपहिया वाहन चालकों का गुजरना मुश्किल हो गया है. लोगों का कहना है कि एक ही साथ दोनों ओर काम लगा देने परेशानी हो रही है. एक तरफ का काम पहले होता, फिर दूसरी ओर काम लगाया जाता, तो आवागमन ठीक होता.