Advertisement
रांची : अपर बाजार की पांच सड़कें होंगी वन-वे, नगर निगम की मंजूरी, चुनाव के बाद होगा ट्रायल
रांची : रोजाना लगनेवाले जाम को देखते हुए रांची नगर निगम ने अपर बाजार की पांच सड़कों को वन-वे करने का फैसला किया है. इसमें वे तीन सड़कें भी शामिल हैं, जो सीधे मेन रोड से जुड़ती हैं. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है. संभवत: लोकसभा चुनाव के बाद […]
रांची : रोजाना लगनेवाले जाम को देखते हुए रांची नगर निगम ने अपर बाजार की पांच सड़कों को वन-वे करने का फैसला किया है. इसमें वे तीन सड़कें भी शामिल हैं, जो सीधे मेन रोड से जुड़ती हैं. नगर आयुक्त मनोज कुमार ने इससे संबंधित आदेश जारी कर दिया है.
संभवत: लोकसभा चुनाव के बाद ट्रैफिक एसपी और रांची नगर निगम के पदाधिकारियों की मौजूदगी में संबंधित सड़कों पर वन-वे व्यवस्था का ट्रायल भी किया जायेगा. गौरतलब है कि अपर बाजार राजधानी का प्रमुख व्यावसायिक इलाका है. पीक आवर में इस क्षेत्र की सड़कें अक्सर जाम से जूझती रहती हैं. इसके मद्देनजर झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने ट्रैफिक एसपी से आग्रह किया था कि अपर बाजार को जाम से मुक्त करने के लिए यहां की सड़कों को वन-वे किया जाये. इसी के तहत ट्रैफिक एसपी ने रांची नगर निगम को इससे संबंधित प्रस्ताव भेजा था.
ये हैं अपर बाजार के प्रस्तावित पांच वन-वे रूट
पुरुलिया रोड से अपर बाजार की ओर जानेवाले वाहन लालजी हीरजी रोड होते हुए अपर बाजार की ओर जायेंगे.
अपर बाजार टेलीफोन एक्सचेंज रोड एवं बड़ा तालाब की ओर से मेन रोड की ओर आनेवाले वाहन विष्णु गली से आयेेंगे.
बड़ा तालाब से मेन रोड की ओर आनेवाले वाहन राधेश्याम गली का प्रयोग करते हुए मेन रोड में आयेंगे.
शहीद चौक से किशोरी यादव चौक आनेवाले वाहन पुस्तक पथ, गांधी चौक, श्रद्धानंद रोड होते हुए आयेंगे.
मैकी रोड से श्रद्धानंद चौक की ओर जानेवाले वाहन महावीर चौक, श्रद्धानंद रोड होते हुए यूनिवर्सिटी गेट के पास मेन रोड में निकलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement