Advertisement
रांची : आतंकियों के खिलाफ लोगों ने दिया एकजुटता का संदेश
श्रीलंका हमले के खिलाफ लोगों ने निकाला कैंडल मार्च रांची : श्रीलंका में ईस्टर की प्रार्थनासभा के दौरान आतंकी हमले में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए शनिवार को सैकड़ों लोगों ने लोयला मैदान से अलबर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकाला. आतंकवादियों के खिलाफ लोगों ने एकजुटता का संदेश दिया. झारखंड […]
श्रीलंका हमले के खिलाफ लोगों ने निकाला कैंडल मार्च
रांची : श्रीलंका में ईस्टर की प्रार्थनासभा के दौरान आतंकी हमले में मारे गये लोगों की आत्मा की शांति के लिए शनिवार को सैकड़ों लोगों ने लोयला मैदान से अलबर्ट एक्का चौक तक कैंडल मार्च निकाला. आतंकवादियों के खिलाफ लोगों ने एकजुटता का संदेश दिया. झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन (जेसीवाइए) के बैनर तले निकाले गये इस मार्च में अंजुमन इसलामिया, अंजुमन जाफरिया, सदभावना मंच, केंद्रीय आदिवासी मोर्चा, ऑल चर्चेज कमेटी यूथ विंग, कैथोलिक सभा, कैथोलिक महिला संघ व सीआरआई के सदस्य शामिल हुए़
कैथोलिक सभा के अध्यक्ष अलबिनुस तिग्गा ने कहा कि हम किसी भी तरह के आतंकी हमले की भर्त्सना करते है़ं इस कैंडल मार्च में हर समुदाय के लोग सहभागी बने है़ं जेसीवाइए के अध्यक्ष कुलदीप तिर्की ने कहा कि जहां भी किसी धर्म के लोग अपनी आस्था के अनुसार प्रार्थना के लिए जुटते हैं, उनहें सुरक्षा मिलनी चाहिए़ अंजुमन जाफरिया के मौलाना तहजीबुल हसन रिजवी ने कहा कि श्रीलंका हमला पुरी दुनिया के लिए काला दिवस है़ केंद्रीय आदिवासी मोर्चा के महासचिव अलबिन लकड़ा ने कहा कि सरकार ऐसे मामलों में हस्तक्षेप कर दोषियों पर कार्रवाई करे. मार्च में अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष इबरार अहमद, तनवीर अहमद, हाजी नवाब, माे तहसीन, सैयद मेराज, सैयद इबरार, अजीजुल हक, मतिउर रहमान, अंजुमन जाफरिया के मेहदी इमाम, इकबाल फातमी, फराज अब्बास, प्रो मुबारक हुसैन, मो एहतेशाम, अहमद अब्बास, कासिम अली, प्रो आगा, गुलाम सरवर, मौलाना हैदर मेहदी, मेहदी अब्बास, रिजवान हैदर, फादर स्टेन स्वामी, सिस्टर निर्मला रोशनी लकड़ा, टीएसी सदस्य रतन तिर्की, राष्ट्रीय ईसाई महासंघ के अध्यक्ष प्रभाकर तिर्की, आदिवास युवा मोर्चा के विकास तिर्की, जेसीवाइए के संदीप तिग्गा, गोल्डन बिलुंग आदि थे़
गिरजाघरों में आज होगी विशेष प्रार्थना : आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो ने घोषणा की है कि रविवार को आर्च डायसिस के सभी गिरजाघरों में श्रीलंका में हुए बम धमाकों से पीड़ित कलीसिया व वहां के लोगों के लिए प्रार्थना की जायेगी़
इधर, अंजुमन इसलामिया के अध्यक्ष इबरार अहमद ने कहा है कि अंजुमन इसलामिया के सदस्य रविवार को संत मरिया महागिरजाघर के बाहर सुबह छह से आठ बजे तक खड़े रहेंगे़ यह संदेश देेंगे कि इनसान होने के नाते हम एकजुट हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement