मांडर : लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के मांडर विधानसभा अंतर्गत मांडर व चान्हो प्रखंड में 2019 के लोकसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. यहां 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. बताया गया कि मांडर में कुल मतदाताओं की संख्या 87716 है. जिसमें 42858 महिला व 44903 पुरुष मतदाता हैं.
Advertisement
मांडर में 87716 व चान्हो में 69604 मतदाता डालेंगे वोट
मांडर : लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के मांडर विधानसभा अंतर्गत मांडर व चान्हो प्रखंड में 2019 के लोकसभा चुनाव की प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. यहां 29 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे. बताया गया कि मांडर में कुल मतदाताओं की संख्या 87716 है. जिसमें 42858 महिला व 44903 पुरुष मतदाता हैं. प्रखंड में बूथों की […]
प्रखंड में बूथों की संख्या 112 है. जिसमें 31 सामान्य, 70 संवेदनशील व 11 अतिसंवेदनशील बूथ हैं. प्रखंड में हेसमी के दो व उचरी के दो बूथ को मॉडल बूथ बनाया गया है. साथ ही यहां 11 बूथ में वेब कास्टिंग होगी. मुड़मा, कंजिया, गोरे सहित 11 बूथ वल्नरेबल बूथ के रूप में चिह्नित किये गये हैं.
वल्नरेबल बूथों पर विशेष निगरानी रखी जायेगी. इधर चान्हो प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या 69604 है. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 33753 व पुरुष मतदाताओं की संख्या 35851 है. चान्हो में कुल 96 बूथ हैं. जिसमें सामान्य 17, संवेदनशील 22 व अति संवेदनशील बूथ की संख्या 57 है. यहां 11 मॉडल व नौ वल्नरेबल बूथ हैं. 10 बूथ की वेव कास्टिंग होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement