Advertisement
रांची : अपर बाजार के कारोबारी को बेची थी अपराधियों ने लूटी गयी चेन
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर-दो निवासी एक वृद्ध महिला के गले से चेन की छिनतई कर ली गयी थी. 15 अप्रैल की सुबह यह घटना हुई थी. इस घटना को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने कलालटोली निवासी साकिब उर्फ देवा और भट्टी चौक निवासी मो फहीम को गिरफ्तार किया है. पुलिस […]
रांची : जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर-दो निवासी एक वृद्ध महिला के गले से चेन की छिनतई कर ली गयी थी. 15 अप्रैल की सुबह यह घटना हुई थी.
इस घटना को अंजाम देने के आरोप में पुलिस ने कलालटोली निवासी साकिब उर्फ देवा और भट्टी चौक निवासी मो फहीम को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के बयान पर अपर बाजार स्थित मुकेश कुमार की ज्वेलरी दुकान से चेन बरामद कर लिया है. साथ ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे लोग जगन्नाथपुर, डोरंडा, अरगोड़ा, लोअर बाजार, कोतवाली और सदर थाना क्षेत्र में चेन छिनतई की कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
गैंग में मो बिलाल, मो फहीम, मो इजाज उर्फ सन्नी, मो आशीब, मो रजत, मो अफजल अंसारी, मो शाकिब, मो बबलू, मो अतीक उर्फ बुलेट, मो अनीश, सैफ उर्फ लंबू सहित अन्य शामिल हैं.
आरोपियों ने पूछताछ में व्यवसायी मुकेश कुमार को पूर्व में कुछ और चेन बेचने की जानकारी दी है. लेकिन व्यवसायी ने बताया कि उसने सिर्फ एक चेन खरीदी थी. उसे चेन खरीदने से पहले इस बात की जानकारी नहीं थी कि चेन छिनतई की है. आरोपियों ने यह भी बताया कि नशे के लिए रुपये जुगाड़ करने और मौज- मस्ती के लिए चेन छिनतई करते थे.
पुलिस गिरोह के एक सदस्य बेलाल को चेन छिनतई की घटना में पहले ही जेल भेज चुकी है. उल्लेखनीय है कि चेन छिनतई की घटना पर रोकथाम लगाने और कार्रवाई के लिए सीनियर पुलिस अधिकारियों ने हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार व जगन्नाथपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अनूप कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था. टीम में शामिल पुलिस ने छापेमारी के बाद कार्रवाई की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement