19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा, झामुमो, राजद के स्टार प्रचारक भी हुए बागी, कोई टिकट कटने से नाराज, तो किसी ने सुनी अंतरआत्मा की आवाज

सतीश कुमार रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. पहले चरण में तीन लोकसभा क्षेत्र पलामू, चतरा और लातेहार में 29 अप्रैल को चुनाव होना है. नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. एनडीए और यूपीए के सियासी शूरमा चुनावी रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. वे […]

सतीश कुमार
रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव को लेकर काउंटडाउन शुरू हो गया है. पहले चरण में तीन लोकसभा क्षेत्र पलामू, चतरा और लातेहार में 29 अप्रैल को चुनाव होना है. नामांकन की प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है. एनडीए और यूपीए के सियासी शूरमा चुनावी रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. वे जम कर पसीना बहा रहे हैं. इन्हें स्थानीय नेताओं व कार्यकर्ताओं का साथ भी बखूबी मिल रहा है. अब इनकी निगाहें दलों के स्टार प्रचारकों पर टिकी है. झारखंड में चुनाव प्रचार को लेकर 11 दलों की ओर से निर्वाचन आयोग के पास स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी गयी है.
इसमें पार्टी के दिग्गज नेता के साथ फिल्म स्टार भी शामिल हैं. जैसे-जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है. स्टार प्रचारक अपने और सहयोगी दलों के लिए रोड शो व आमसभा कर जनता से समर्थन मांगने के लिए झारखंड आने लगे हैं. इनके कार्यक्रम को लेकर पार्टी की ओर से अंतिम रूपरेखा तैयार की जा रही है. जातीय समीकरण को ध्यान में रखते हुए स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं.
इधर बदलते राजनीतिक समीकरण के साथ स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल प्रमुख दलों के कुछ नेता अब बागी हो गये हैं. भाजपा की सूची में सांसद रामटहल चौधरी शामिल हैं. श्री चौधरी टिकट नहीं मिलने के बाद बगावती तेवर अपनाते हुए निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल कर दिया है. साथ ही पार्टी भी छोड़ दी है.
वहीं झामुमो के स्टार प्रचारकों में शुमार जय प्रकाश भाई पटेल ने बागी तेवर अपना लिया है. उन्होंने खुल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा की तारीफ की है. टिकट बंटवारे से नाराज राजद के स्टार प्रचारकों में शामिल लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव भी पीछे नहीं, वह भी खुल कर पार्टी प्रत्याशी के विरोध में ताल ठोंकते दिख रहे हैं.
नेताओं की कम हो रही है पार्टी के प्रति प्रतिबद्धता
विभिन्न दलों के स्टार प्रचारक
भाजपा : नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद, शिवराज सिंह चौहान, रामलाल, भूपेंद्र यादव, योगी आदित्यनाथ, उमा भारती, हेमामालिनी, पीयूष गोयल, स्मृति इरानी, जयंत सिन्हा, सुदर्शन भगत, शहनवाज हुसैन, लक्ष्मण गिलुवा, रघुवर दास, अर्जुन मुंडा, सौदान सिंह, मंगल पांडेय, धर्मपाल, रामटहल चौधरी (अब बागी) समेत 40 सदस्य.
झाविमो : बाबूलाल मरांडी, सबा अहमद, रामचंद्र चंद्रवंशी, प्रकाश राम, लक्ष्मण स्वर्णकार, प्रदीप यादव व अन्य. इनके अलावा झारखंड में सीपीआइ (मार्क्सिस्ट-लेनिनिस्ट) लिबरेशन, बहुजन समाज पार्टी, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, राष्ट्रीय जन संघर्ष पार्टी, सीपीआइ (मार्क्सिस्ट) सेंट्रल कमेटी के प्रचारक.
कांग्रेस : राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, आरपीएन सिंह, डॉ अजय कुमार, आलमगीर आलम, गुलाम नबी आजाद, ज्योतिराजे सिंधिया, सचिन पायलट, नवजोत सिंह सिद्धू, शत्रुघ्न सिन्हा, हार्दिक पटेल, फुरकान अंसारी व अन्य
झामुमो : शिबू सोरेन, हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन, स्टीफन मरांडी, साइमन मरांडी, हाजी हुसैन अंसारी, नलिन सोरेन, शशांक शेखर भोक्ता, सविता महतो, मथुरा महतो, विजय हांसदा, सीता सोरेन, जय प्रकाशभाई पटेल (अब बागी) समेत पार्टी के विधायक व पदाधिकारी.
राजद: राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेज प्रताप यादव, मीसा भारती, शरद यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह, शिवानंद तिवारी, जीतन राम मांझी, जय प्रकाश नारायण यादव, भोला यादव, गौतम सागर राणा आदि नेता.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel