रांची : अब लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. क्योंकि डाक विभाग राज्य भर में लोगों को सेवाओं की होम डिलिवरी उपलब्ध करायेगा. डाक विभाग अपनी सेवाओं को उन्नत बनाने में लगा है. जरूरी सेवाओं को आधुनिक बनाने के लिए राज्य भर में आधारभूत संरचना खड़ी की जा रही है.
Advertisement
घर बैठे मिलेगा सरकारी सेवाओं का लाभ
रांची : अब लोगों को सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे. क्योंकि डाक विभाग राज्य भर में लोगों को सेवाओं की होम डिलिवरी उपलब्ध करायेगा. डाक विभाग अपनी सेवाओं को उन्नत बनाने में लगा है. जरूरी सेवाओं को आधुनिक बनाने के लिए राज्य भर में आधारभूत संरचना खड़ी […]
विभाग एलडब्ल्यू जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित डाकघरों में ‘डिजिटल एडवांस्मेंट ऑफ रूरल पोस्ट ऑफिस फॉर ए न्यू इंडिया’ (दर्पण) शुरू करने जा रही है. लोगों को जमशेदपुर के अंदर सर्विस का पूरा लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है, जबकि जल्द ही सेवाओं का विस्तार कर इसे राज्य के बाकी हिस्सों में पहुंचाया जायेगा. टीसीआइएल इस योजना को क्रियान्वित कर रही है और इस कड़ी में ज्यादातर ग्रामीण डाकघरों को डिजिटलीकृत किया जा चुका है. शेष 654 डाकघरों के जरूरी ऑर्डर मिल चुके हैं.
इनका भी डिजिटलीकरण जल्द कर वहां जरूरी मानव बल भी उपलब्ध करा दिया जायेगा. प्रोजेक्ट के तहत सभी ग्रामीण डाक सेवक (जीडीएस) को हैंडहेल्ड डिवाइस दिये जायेंगे, ताकि इसके जरिये तय वित्तीय लक्ष्य को हासिल किया जा सके. विभाग की मानें, तो ‘दर्पण’ योजना से डाकघरों के जरिये मनी ऑर्डर को सरल और सुगम बनाने के साथ ही बचत बैंक से संबंधित सेवाएं, ग्रामीण डाक जीवन बीमा के विस्तार में मदद मिल सकेगी.
डाक विभाग. ग्रामीण डाक सेवक देंगे दरवाजे पर दस्तक, डिजिटल होंगे ग्रामीण पोस्ट ऑफिस
654 नये पोस्ट ऑफिस फंक्शनल होंगे
सरकार डिजिटल इंडिया के तहत राज्य के डाकघरों को डिजिटल करने जा रही है. राज्य में 13 प्रधान डाकघर सहित करीब 2,687 डाकघर हैं, जिन्हें दर्पण योजना के तहत पूरी तरह से डिजिटल कर दिया जाएगा. झारखंड में लगभग 90 फीसदी से ज्यादा डाकघर ग्रामीण इलाकों में हैं.
लिहाजा बढ़ती तकनीक के इस दौर में इन डाकघरों को अपग्रेड करना काफी जरूरी हो गया है. इन सेवाओं के शुरू होने से न केवल पोस्टल घाटा कम किया जा सकेगा, बल्कि सेवाओं को भी उन्नत बनाया जा सकेगा.
सेवाओं की होगी डोरस्टेप डिलिवरी
डाक बचत, लघु बचत योजनाएं, डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा के अंतर्गत जीवन बीमा कवर देने और बिल- रजिस्ट्री पोस्ट, सेविंग्स बैंक का सारा कार्य, एलआइसी प्रीमियम भुगतान, स्पीड पोस्ट, रजिस्ट्री आदि जमा कराने में डाकघर एक सहायक भूमिका निभाता रहा है. फिलहाल सेवाओं से जुड़े दो ऐप काम कर रहे हैं और जल्द ही पोस्टल लाइफ इंश्योरेंस से जुड़ी मैककैमिश को भी इससे जोड़ दिया जायेगा.
डाक विभाग राज्य के संचार का सबसे जरूरी माध्यम रहा है. प्रमुख सेवा कंपनी होने के नाते घाटा बर्दाश्त करके भी यहां के सामाजिक-आर्थिक विकास और आम आदमी की जिंदगी में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है. डाक विभाग स्कॉलरशिप, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलायी जा रही मजदूरी वितरण, वृद्धावस्था पेंशन भुगतान, लोगों तक अधिक पहुंच, बेहतर सेवा और बिजनेस के विकास में सहायक साबित होगा.
शशि शालिनी कुजूर, मुख्य डाक अध्यक्ष, झारखंड
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement