22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सीएम हाउस के सामने आत्मदाह करने पहुंची महिला, पुलिस ने रोका

रांची : नगड़ी के नारो का रहनेवाला सादिक अंसारी कई दिनों से पत्नी आरती देवी (35 वर्ष) को एक लड़की के कारण प्रताड़ित कर रहा था. इससे तंग आकर आरती बुधवार की सुबह 11 बजे सीएम हाउस के सामने पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंच गयी. इसकी सूचना सीएम आवास के गेट के पास तैनात गार्ड, […]

रांची : नगड़ी के नारो का रहनेवाला सादिक अंसारी कई दिनों से पत्नी आरती देवी (35 वर्ष) को एक लड़की के कारण प्रताड़ित कर रहा था. इससे तंग आकर आरती बुधवार की सुबह 11 बजे सीएम हाउस के सामने पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने पहुंच गयी.
इसकी सूचना सीएम आवास के गेट के पास तैनात गार्ड, नगड़ी व गोंदा पुलिस को मिली तो महिला को हिरासत में लेकर गोंदा थाना लाया गया. वहां से उसे नगड़ी थाना ले जाया गया़ आरती के बयान पर नगड़ी थाना में सादिक अंसारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है़ प्राथमिकी के बाद सादिक अंसारी को नगड़ी पुलिस गिरफ्तार करने गयी थी, लेकिन वह फरार हो चुका था.
वर्तमान में पिस्का मोड़ में रहनेवाली आरती देवी ने नगड़ी थाना में दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि उसकी शादी 19 साल पहले सादिक अंसारी से हुई थी़
उसकी 15 साल की एक पुत्री है़ कहा कि टेलर मास्टर सादिक से शादी करने के बाद वह काफी दिनों तक साथ रही़ लेकिन कुछ दिनों पूर्व सादिक की जिंदगी में एक लड़की आ गयी़ वह उसके साथ रहने लगा, जिसका उसने विरोध किया़ विरोध करने पर पति उसके साथ मारपीट करने लगा़ बाद में घर से भी निकाल दिया गया़
उसका कहना है कि सुलह की बात नहीं बनते देख वह थक हार कर थाना गयी़ वह आठ दिनों से थाना का चक्कर लगा रही है, लेकिन कोई उसकी फरियाद नहीं सुन रहा था. इसलिए वह मुख्यमंत्री आवास के सामने आत्मदाह करने के लिए गयी थी़
इधर इस संबंध में नगड़ी थाना प्रभारी संतोष पांडेय का कहना है कि महिला थाना आकर हमसे कभी नहीं मिली़ यदि वह थाना आती तो सीसीटीवी कैमरा में उसका फुटेज होना चाहिए़ बाद में महिला ने थाना प्रभारी के सामने स्वीकार किया कि वह थाना नहीं गयी थी. सिर्फ नगड़ी थाना के एक पुलिसकर्मी से मिली थी़
रांची : आइएएस अफसर की पत्नी जिस कार से रांची के कचहरी चौक के समीप से गुजर रही थी उसका चालान काटने वाले ट्रैफिक डीएसपी रंजीत लकड़ा का तबादला 28 फरवरी को सीआइडी में करा दिया गया था. अब इस मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) व नेशनल कमीशन ऑफ शिड्यूल्ड ट्राइब (एनसीएसटी) में शिकायत की गयी है. इसमें कहा गया है कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पांच फरवरी 2019 को एक आइएएस अधिकारी की पत्नी मारुति कंपनी की सियाज कार संख्या जेएच 01-सीएफ-2083 (कार सुनील कुमार के नाम से निबंधित है) से जा रही थीं. इस दौरान उक्त कार के चालक ने सीट बेल्ट नहीं लगायी थी.
उसे ट्रैफिक पुलिस ने रोका. चालक के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था. सीट बेल्ट आैर ड्राइविंग लाइसेंस नहीं होने पर 600 रुपये का चालान काटा गया. मौके पर मैडम गुस्सा गयीं और बाद में पति से शिकायत कर दी. उनसे माफी मांगने के लिए ट्रैफिक डीएसपी उक्त अफसर के दफ्तर गये.
उनसे माफी मांगी. लेकिन उन्होंने कहा कि गलती मैडम के साथ किये हो इसलिए घर जाकर उनसे माफी मांगों. लेकिन डीएसपी इसके लिए तैयार नहीं हुए. इसलिए मात्र छह माह में ही ट्रैफिक डीएसपी रंजीत लकड़ा का तबादला रांची से सीआइडी में कर दिया गया. शिकायतकर्ता आरटीआइ एक्टिविस्ट हेमंत मिश्र ने आवेदन में कहा है कि यह मामला सीधे तौर पर अनुसूचित जाति के व्यक्ति के मानवाधिकार उल्लंघन का मामला प्रतीत होता है. इसलिए आयोग मामले में कार्रवाई करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें