Advertisement
पिठोरिया : आर्थिक मदद के बहाने मुखिया पति पर मामले को दबाने का लगा आरोप
11 अप्रैल को ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई थी बालक की मौत पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मामले में कार्रवाई की जायेगी पिठोरिया : 11 अप्रैल की शाम राढ़हा गांव के पिपराटोली जतरा मैदान चबूतरा के समीप गांव के ही किशोर मुंडा की ट्रैक्टर की चपेट में आने से […]
11 अप्रैल को ट्रैक्टर की चपेट में आने से हुई थी बालक की मौत
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मामले में कार्रवाई की जायेगी
पिठोरिया : 11 अप्रैल की शाम राढ़हा गांव के पिपराटोली जतरा मैदान चबूतरा के समीप गांव के ही किशोर मुंडा की ट्रैक्टर की चपेट में आने से दीपक मुंडा (12) गंभीर रूप से घायल हो गया था. आनन-फानन में दीपक का मामा सोमा मुंडा उसे बाइक से ही रिम्स ले गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. आरोप है कि इस मामले को मुखिया पति द्वारा दबाने का प्रयास किया गया.
मृतक की मामी प्रेमिका देवी ने बताया कि दीपक खूंटी जिला के बुरूहातु का रहनेवाला था. वह उसकी ननद सीमा देवी (पति सुधन मुंडा) का पुत्र था.
हमलोग राढ़हा में उसका पालन-पोषण कर रहे थे. मृतक का अंतिम संस्कार बुरूहातु में ही किया गया. प्रेमिका देवी से यह पूछने पर कि घटना की खबर पिठोरिया थाना में क्यों नहीं की, तो उसने कहा कि किशोर मुंडा की पत्नी सीमा देवी मुखिया है.
किशोर मुंडा ने कहा था कि किसी को कुछ बताना नहीं है. हम आर्थिक मदद कर देंगे. वहीं किशोर मुंडा का कहना है कि घटना सही है. उस वक्त वह घर पर नहीं था. ट्रैक्टर उसका भतीजा बुतरू मुंडा चला रहा था. दूसरी ओर थाना प्रभारी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement