Advertisement
रांची सहित चार सीटों के लिए 17 नामांकन पत्रों की हुई बिक्री
चतरा में 27, लोहरदगा में 15 व पलामू में 20 प्रत्याशियों ने भरा परचा रांची : राज्य में दूसरे (भारत निर्वाचन आयोग के पांचवें) चरण में होने वाले कोडरमा, रांची, खूंटी व हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की चुनावी प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हो गयी है. इस दिन अधिसूचना जारी होने के बाद सभी सीटों के […]
चतरा में 27, लोहरदगा में 15 व पलामू में 20 प्रत्याशियों ने भरा परचा
रांची : राज्य में दूसरे (भारत निर्वाचन आयोग के पांचवें) चरण में होने वाले कोडरमा, रांची, खूंटी व हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की चुनावी प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हो गयी है. इस दिन अधिसूचना जारी होने के बाद सभी सीटों के लिए कुल 17 नामांकन पत्रों (रांची-छह, कोडरमा-चार, खूंटी-पांच तथा हजारीबाग-दो) की बिक्री हुई है.
नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 18 अप्रैल, नामांकन पत्रों के स्क्रूटनी की तिथि 20 अप्रैल तथा नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 22 अप्रैल है. इन सभी सीटों पर छह मई को चुनाव होने हैं. इन सभी लोकसभा सीटों के लिए कुल 8834 मतदान केंद्र होंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते ने निर्वाचन कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि दूसरे चरण के चुनाव में कुल 65 लाख 45 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. उधर, पहले चरण वाले चतरा, लोहरदगा व पलामू सीटों पर क्रमश: 27, 15 व 20 प्रत्याशियों ने परचा दाखिल किया है. नाम वापसी के बाद इसकी सही संख्या घोषित होगी. अाचार संहिता उल्लंघन के 34 मामले दर्ज : राज्य भर में आचार संहिता उल्लंघन के मामले में नौ अप्रैल तक कुल 34 प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सबसे अधिक आठ मामले बोकारो जिले में तथा सात हजारीबाग जिले में दर्ज हुए हैं. रांची में कुल पांच मामले दर्ज हुए हैं.
69 लाख का शराब व महुआ जब्त : विभिन्न जिलों में शराब व नकदी की जब्ती भी हुई है. उड़नदस्ता, पुलिस व आयकर विभाग ने यह जब्ती की है. अकेले शराब, महुआ व महुआ गुड़ ही 69 लाख रुपये का है. एक करोड़ 76 लाख रुपये का ड्रग्स व नशीले पदार्थ तथा 49 हजार रुपये की बहुमूल्य धातु भी जब्त हुई है. इन्हें मिला कर 10 अप्रैल तक कुल 5.04 करोड़ रुपये नकद या सामान के रूप में सीज किये गये हैं.
अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 18 अप्रैल को अगले माह 27 को फिर खुलेगा पोर्टल
रांची. 18 अप्रैल को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जायेगी. इस सूची में नौ अप्रैल तक दर्ज किये गये मतदाताओं के नाम शामिल होंगे. सूची में नाम दर्ज होने के बाद जिनके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं होगा, वो भी वोट दे सकेंगे. वैसे लोग मतदान के लिए दूसरे पहचान पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं. लोकसभा चुनाव के बाद 27 मई को आयोग का पोर्टल फिर से खोल दिया जायेगा. 27 मई से लोग पुन: मतदाता सूची में नाम जुड़वा सकेंगे.
रांची . बीमारी का दावा कर चुनाव ड्यूटी से अलग रखने का आवेदन देने वाले नये लोगों के स्वास्थ्य की जांच 11 व 12 अप्रैल को करायी जायेगी. उपायुक्त राय महिमापत रे ने इसका आदेश जारी किया है. सभी आवेदकों को 11 और 12 अप्रैल को दिन के 11 से चार बजे के बीच सदर अस्पताल जाकर स्वास्थ्य जांच कराने को कहा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement