Advertisement
रांची : शिक्षक हत्याकांड के आरोपी पर है ” 50 हजार का इनाम
अजय दयाल रांची : राजधानी में गुरुनानक स्कूल के रसायन शास्त्र के शिक्षक शिव प्रसाद, जमीन कारोबारी सामी मुंडा व लटमा में विकास टोप्पो की हत्या की घटना के महीनाें बीत जाने बाद भी रांची पुलिस हत्याराें तक नहीं पहुंच पायी है़ मृतकों के परिजनों का कहना है कि ऐसा लगता है कि रांची पुलिस […]
अजय दयाल
रांची : राजधानी में गुरुनानक स्कूल के रसायन शास्त्र के शिक्षक शिव प्रसाद, जमीन कारोबारी सामी मुंडा व लटमा में विकास टोप्पो की हत्या की घटना के महीनाें बीत जाने बाद भी रांची पुलिस हत्याराें तक नहीं पहुंच पायी है़
मृतकों के परिजनों का कहना है कि ऐसा लगता है कि रांची पुलिस ने मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया है़ जबकि शिव प्रसाद व विकास टोप्पो के परिजन मुख्यमंत्री सचिवालय तक गुहार लगा चुके है़ं
शिक्षक शिव प्रसाद हत्याकांड : गुरुनानक स्कूल के शिक्षक व चुटिया के कृष्णापुरी रोड नंबर-दो निवासी दीनानाथ प्रसाद के पुत्र शिव प्रसाद की हत्या सात जुलाई 2018 को लालपुर सब्जी मंडी के पास हुई थी़ हत्या गोली मार कर की गयी थी़ तत्कालीन सिटी एसपी राजकुमार मेहता, लालपुर थाना प्रभारी रमोद कुमार सहित लालपुर पुलिस ने हर पहलू पर जांच की थी़ इतना ही नहीं शिव प्रसाद के ससुरालवालों को भी हिरासत में लिया गया, लेकिन मामले का खुलासा नहीं हो पाया.
काफी मशक्कत करने के बाद भी सुराग नहीं मिला तो पुलिस ने हत्या के आरोपियों के बारे में बताने के लिए आठ फरवरी 2019 को 50 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की थी. इसके बावजूद आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर हैं. दूसरी ओर शिव प्रसाद के पिता दीनानाथ प्रसाद ने मुख्यमंत्री सचिवालय को ज्ञापन देकर सीबीआइ जांच की मांग की है़ उन्होंने ज्ञापन में लिखा है कि शिव प्रसाद इकलौता और कमानेवाला पुत्र था. अब उनके परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गयी है़ नये सिटी डीएसपी और लालपुर थाना प्रभारी के समक्ष इस हत्याकांड का खुलासा एक चुनौती है़
जमीन कारोबारी सामी मुंडा हत्याकांड:
बजरा निवासी जमीन कारोबारी व होटल संचालक सामी मुंडा को 30 दिसंबर को दो युवकों ने गोली मार दी थी़ गोली इटकी रोड स्थित देवकमल अस्पताल के समीप स्थित उसके होटल के सामने मारी गयी थी़ घायल होने के बाद पहले देवकमल अस्पताल में भर्ती कराया गया था़
स्थिति गंभीर होने के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया था़ वहां उसकी मौत हो गयी थी़ उस मामले में उसके पुत्र के बयान पर पंडरा ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी़ घटना के बाद रोड जाम भी हुआ था़ पुलिस को कई नाम दिये गये थे़ कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल व तत्कालीन पंडरा ओपी प्रभारी अनूप भेंगरा ने मामले में कई बिंदुओं पर जांच की थी. सीसीटीवी कैमरा का फुटेज भी खंगाला गया, लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है़ं अब तो पंडरा ओपी प्रभारी भी बदल गये है़ं
विकास हत्याकांड का अब तक खुलासा नहीं : जगन्नाथपुर का लटमा निवासी विकास मुंडा की गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी़ मां नयना देवी ने पुलिस को बताया था कि स्कूटी नहीं देने पर बकझक के बाद उसकी हत्या की गयी थी़
नयना देवी ने इस संबंध में नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ उन्होंने आरोपी का फोटो भी पुलिस को उपलब्ध कराया था़ उसके बाद भी जगन्नाथपुर पुलिस आरोपी काे नहीं पकड़ सकी़ नयना देवी इस संबंध में मुख्यमंत्री से भी गुहार लगा चुकी है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement