रांची : झामुमो ने मुरी में हुई घटना को लेकर सरकार से हिंडाल्को व एस सुदर्शन कंपनी पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने का आग्रह किया है.पार्टी के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सार्वजनिक किया जाये कि एस सुदर्शन ग्रुप का पोषक व संरक्षक कौन है.
जब सिल्ली में रेड मड को लेकर वेल, कुआं और तालाब के लिए 135 करोड़ की लागत से गार्डवाल बनाया जा रहा था, तब इसका विरोध किया गया था. इस पर विरोध दर्ज करनेवाले लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया गया. जब विधानसभा में इससे संबंधित सवाल पूछा गया तो सरकार ने दिग्भ्रमित करने का काम किया. इसमें सरकार व समर्थक दल के लोगों का हाथ था. इस मामले को लेकर तत्कालीन विधायक अमित महतो ने केंद्रीय पर्यावरण मंत्री हर्षवर्द्धन से मुलाकात की थी. साथ ही दुर्घटना की आशंका जतायी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि मुरी में हुई घटना में सैकड़ों लोग हादसे का शिकार हुए हैं.
इनका अवशेष मिलना भी संदेह के घेरे में हैं. क्योंकि रेड मड में खतरनाक कॉस्टिक एसिड होता है. इसमें लोहा व जीव जंतु सब गल जायेंगे. अभी तक एनडीआरएफ की टीम भी जीरो प्वाइंट पर नहीं पहुंच पायी है. इस घटना को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.
पूर्व विधायक अमित महतो ने कहा कि हिंडाल्को भ्रामक प्रचार कर कह रहा है कि किसी की मौत नहीं हुई है. जबकि सच्चाई यह है कि यहां पर प्रतिदिन 150-200 लोग काम करते थे. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि गार्डवाल के निर्माण में जंगल के पहाड़ों को भी खत्म कर दिया गया है. मौके पर मनोज पांडेय मौजूद थे.
एस सुदर्शन कंपनी का मालिक कौन है, आजसू बताये : झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने आजसू पार्टी को ऑर्गनाइज्ड पॉलिटिकल बार्गेनिंग ग्रुप करार दिया है. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी की ओर से पांच सवाल पूछे जा रहे हैं. पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन का पता पूछा जा रहा है. जबकि इनका सारा पता पब्लिक डोमेन में है. झामुमो भी आजसू से पांच सवाल पूछ रही है. वह बताये कि एस सुदर्शन कंपनी का मालिक कौन है? इसके बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर में कौन-कौन लोग शामिल हैं?
एनडीए से झारखंड को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग क्या गिरिडीह सीट पर सिमट गयी? स्थानीयता को लेकर चलाये गये पोस्टकार्ड अभियान का फल क्या उसे गिरिडीह सीट मिला? स्वाभिमान यात्रा में तीन लोकसभा व 81 विधानसभा सीट पर लड़ने की बात क्या गिरिडीह सीट पर जाकर सिमट गयी?