Advertisement
रांची : सरहुल शोभायात्रा में थिरके हर कदम
प्रकृति पर्व. सरना स्थल पर पूजा-अर्चना के पश्चात निकाली गयी शोभायात्रा चान्हो : सोंस, बीजूपाड़ा, टांगर, चोरेया, हुरहुरी व बेयासी सहित अन्य गांवों में शोभायात्रा निकाली गयी. हल्की बारिश में लोगों के उत्साह में कमी नहीं दिखी. सोंस व बीजूपाड़ा की शोभायात्रा में शामिल विधायक गंगोत्री कुजूर भी खोड़हा के साथ थिरकती दिखीं. प्रखंड सरना […]
प्रकृति पर्व. सरना स्थल पर पूजा-अर्चना के पश्चात निकाली गयी शोभायात्रा
चान्हो : सोंस, बीजूपाड़ा, टांगर, चोरेया, हुरहुरी व बेयासी सहित अन्य गांवों में शोभायात्रा निकाली गयी. हल्की बारिश में लोगों के उत्साह में कमी नहीं दिखी. सोंस व बीजूपाड़ा की शोभायात्रा में शामिल विधायक गंगोत्री कुजूर भी खोड़हा के साथ थिरकती दिखीं.
प्रखंड सरना समिति की ओर से सोंस में निकाली गयी मुख्य शोभायात्रा में विभिन्न गांव के पाहनों के अलावा लक्ष्मण टानाभगत, शिव उरांव, मनोज उरांव, मोरहा उरांव, निधिया उरांव, अनिल भगत, झामको मुंडा, सुनील उरांव, मंगलेश्वर उरांव, सोमन उरांव, बिरसा उरांव, रामसुंदर उरांव, रजनीश उरांव, मंटू उरांव, शिवा उरांव, महावीर उरांव, सहदेव उरांव, एतवा उरांव, लछु उरांव सहित अन्य शामिल थे.
कांके : सरना समिति कांके क्षेत्र के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली गयी. इसमें बुकरू, नगड़ी बाढु, पतराटोली, चुड़ी टोला, सेमर टोली, बोड़ेया, अरसंडे, संग्रामपुर, पतरातू, चौड़ी बस्ती, प्रेमनगर, कदमा, सुकुरहुटू सहित दर्जनों जगह की मंडलिया शामिल हुईं. शोभायात्रा के सरना मैदान कांके पहुंचने पर पूजा-अर्चना के पश्चात सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किये गये.
यहां मंडलियों व खोड़हा का समिति के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो, संरक्षक सहदेव मुंडा, एतवा गाड़ी, राजेंद्र मुंडा राजन, सुरेंद्र लिंडा, नवीन तिर्की ने अबीर लगाकर स्वागत किया. शोभायात्रा में सुरेश कुमार बैठा, मदन कुमार महतो, गुलजार अहमद, सुखलाल चौधरी, सूरज मिश्रा, अभिषेक राज हेरेंज, कमलेश राम, शाहिद आलम सहित अन्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement