Advertisement
रांची : प्रभात खबर कर्मी पर हमला, लूटपाट
रांची : सदर थाना क्षेत्र के खोरहा टोली स्थित पुल के समीप (चड्डा पेट्रोल पंप के आगे) साेमवार की देर रात प्रभात खबर के कर्मचारी प्रीतम मंडल पर आठ-दस अपराधियों ने पत्थर व रॉड से हमला कर दो मोबाइल और कुछ कीमती सामान लूट लिया़ गंभीर रूप से घायल प्रीतम को रिम्स में भर्ती कराया […]
रांची : सदर थाना क्षेत्र के खोरहा टोली स्थित पुल के समीप (चड्डा पेट्रोल पंप के आगे) साेमवार की देर रात प्रभात खबर के कर्मचारी प्रीतम मंडल पर आठ-दस अपराधियों ने पत्थर व रॉड से हमला कर दो मोबाइल और कुछ कीमती सामान लूट लिया़ गंभीर रूप से घायल प्रीतम को रिम्स में भर्ती कराया गया है़
वहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है़ पूर्व में भी अपराधियों ने कैटरिंग का काम करनेवाले दो लोगों के साथ लूटपाट की थी़ इस संबंध में सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी हैै़ पुलिस ने लोगों के सहयोग से मारपीट व लूटपाट करनेवाले चार नाबालिग अपराधियों को गिरफ्तार किया है़
क्या है मामला : प्रीतम मंडल ने बताया कि वह साइकिल से कोकर के आदर्श नगर अपने घर जा रहे थे़
जैसे ही अोल्ड एचबी रोड स्थित पुल के पास पहुंचे, नाबालिगों ने उन्हें रोक लिया और लूटपाट का प्रयास करने लगे. विरोध करने पर मारपीट भी की. कुछ ही देर बाद मौके पर नाबालिगों के बड़े साथी भी पहुंच गये और पत्थर व रॉड से हमला कर दिया. इस घटना में प्रीतम के सिर, नाक व चेहरे पर चोट आयी है. ज्यादा चोट लगने के कारण प्रीतम बेहाेश हो गये थे.
बाद में वह किसी तरह कोकर चाैक से कुछ दूरी पर स्थित प्रभात खबर की प्रिंटिंग यूनिट एमएचआइ के पास पहुंचे और इसकी जानकारी दी़ इसके बाद पीसीआर को जानकारी दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ ही देर में छापेमारी कर चार नाबालिगों को पकड़ लिया. सभी कोकर के तपोवन गली के निवासी है़ं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement