Advertisement
रांची : बुलेट से निकल रही थी गोली चलने जैसी आवाज, पकड़ाया
रांची : मंगलवार को एक बुलेट के साइलेंसर से गोली चलने जैसी आवाज निकलने से रोड पर चल रहे कई लोग और बच्चे डर गये़ इसकी सूचना ट्रैफिक एसपी को दी गयी़ ट्रैफिक एसपी की सूचना पर बुलेट के चालक को लालपुर चाैक के पास पकड़ लिया गया़ बुलेट चालक को ध्वनि प्रदूषण फैलाने के […]
रांची : मंगलवार को एक बुलेट के साइलेंसर से गोली चलने जैसी आवाज निकलने से रोड पर चल रहे कई लोग और बच्चे डर गये़ इसकी सूचना ट्रैफिक एसपी को दी गयी़ ट्रैफिक एसपी की सूचना पर बुलेट के चालक को लालपुर चाैक के पास पकड़ लिया गया़ बुलेट चालक को ध्वनि प्रदूषण फैलाने के जुर्म में पकड़ा गया़ बुलेट पर दो युवक सवार थे़
दोनाें के चेहरे ढंके हुए थे और बिना हेलमेट के थे़ बताया जाता है कि कांके रोड में राम मंदिर होते हुए वे लोग रांची कॉलेज की ओर निकले और वापस अाकर कांके रोड में घूम रहे थे़ इस दौरान हर तीन सेकेंड पर बुलेट के साइलेंसर से गोली चलने जैसी आवाज निकल रही थी, जिससे बार-बार लोग भयभीत हो जा रहे थे. कांके रोड निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि बुलेट के साइलेंसर से ऐसी आवाज निकल रही थी जैसे एक साथ चार-पांच गोली फायर कर दी गयी हो़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement