Advertisement
रांची : भाजपा का आरोप अनर्गल, सरकार किसी एजेंसी से करा ले जांच : झामुमो
रांची : झामुमो ने भाजपा की ओर से सोरेन परिवार की संपत्ति पर लगाये गये आरोप को अनर्गल बताया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले चार साल से भाजपा एक ही राग अलाप रही है. हर समय एक ही दस्तावेज दिखा कर लोगों को दिग्भ्रमित किया जा रहा […]
रांची : झामुमो ने भाजपा की ओर से सोरेन परिवार की संपत्ति पर लगाये गये आरोप को अनर्गल बताया है. पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले चार साल से भाजपा एक ही राग अलाप रही है. हर समय एक ही दस्तावेज दिखा कर लोगों को दिग्भ्रमित किया जा रहा है. सोरेन परिवार की संपत्ति पब्लिक डोमेन में है. हेमंत सोरेन की संपत्ति का ब्योरा चुनाव आयोग, आयकर विभाग के पास भी है.
राज्य में भाजपा की सरकार है. वह अपने तरीके से जांच एजेंसी को चलाती है. ऐसे में वह किसी एजेंसी से इसकी जांच करा ले. सरकार की ओर से इसको लेकर एसआइटी का गठन भी किया गया था, लेकिन आज तक इसकी रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गयी है. श्री भट्टाचार्य मंगलवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
हरमू हाउसिंग कॉलोनी में है हेमंत का आवास : भाजपा की ओर से हेमंत सोरेन का स्थायी पता पूछे जाने के सवाल पर श्री भट्टाचार्य ने कहा कि हरमू हाउसिंग कॉलोनी में हेमंत सोरेन ने वर्ष 2006 में आवास खरीदा. इसके पहले वे बोकारो में सेल और रांची में सरकार की ओर से आवंटित आवास में रहे. इस वजह से इनका पता यहां दिखाया गया है.
भाजपा के पास आज कोई मुद्दा नहीं है. यही वजह है कि वह बार-बार एक ही राग अलाप रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी से, मुख्यमंत्री रघुवर दास को हेमंत सोरेन से और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लालू प्रसाद से खौफ हो गया है. हालात यह बन गयी है कि सेना के पराक्रम को भाजपा कार्यकर्ताओं का पराक्रम बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement