Advertisement
रांची : विधानसभा की 18 समितियों का गठन स्टीफन लोक लेखा समिति के सभापति
रांची : झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव ने वर्ष 2019-20 के लिए चतुर्थ झारखंड विधानसभा के कार्यकाल तक के लिए कुल 18 समितियों का गठन किया है. स्पीकर झारखंड विधानसभा विशेषाधिकार समिति और नियम समिति के सभापति होंगे. विशेषाधिकार समिति में संसदीय कार्य मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, सभापति आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति और […]
रांची : झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष दिनेश उरांव ने वर्ष 2019-20 के लिए चतुर्थ झारखंड विधानसभा के कार्यकाल तक के लिए कुल 18 समितियों का गठन किया है.
स्पीकर झारखंड विधानसभा विशेषाधिकार समिति और नियम समिति के सभापति होंगे. विशेषाधिकार समिति में संसदीय कार्य मंत्री, नेता प्रतिपक्ष, सभापति आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति और सभापति सरकारी आश्वासन समिति सदस्य के रूप में अधिसूचित किये गये हैं. इस समिति में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में सभापति, सदाचार समिति एवं सभापति, जिला परिषद् एवं पंचायती राज समिति भी होंगे. शेष अन्य समितियों का गठन इस प्रकार से किया गया है.
किस समिति के कौन होंगे सभापति
समिति सभापति
सामान्य प्रयोजन समिति साइमन मरांडी
लोक लेखा समिति स्टीफन मरांडी
प्राक्कलन समिति योगेश्वर महतो
सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति अशोक कुमार
सरकारी आश्वासन एवं आवास समिति आलमगीर आलम
प्रश्न एवं ध्यानाकर्षण तथा अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति अरूप चटर्जी
प्रत्यायुक्त विधान समिति राजकिशोर महतो
जिला परिषद् एवं पंचायती राज समिति निर्भय कुमार शाहबादी
आंतरिक संसाधन एवं केंद्रीय सहायता समिति नवीन जायसवाल
निवेदन, शून्यकाल एवं गैर सरकारी संकल्प समिति प्रदीप यादव
अनुसूचित जाति, जनजाति अल्पसंख्यक और पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति ताला मरांडी
(यह समिति आदिम जनजाति कल्याण से संबंधित विषयों को भी देखेगी)
सदाचार एवं विधायक निधि अनुश्रवण समिति सत्येंद्र नाथ तिवारी
(यह समिति मृत सरकारी सेवकों के उपादान, पेंशन एवं अनुकंपा आधारित नियुक्तियों के मामलों को भी देखेगी)
पुस्तकालय विकास युवा कल्याण, संस्कृति एवं पर्यटन विकास समिति भानु प्रताप शाही
महिला बाल विकास समिति जोबा मांझी
पर्यावरण एवं प्रदूषण समिति मनोज कुमार यादव
याचिका समिति मेनका सरदार
नोट : सभी समितियों के पदेन सचिव झारखंड विधानसभा के सचिव महेंद्र प्रसाद होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement