मनरेगा के तहत मिलेगा 150 दिनों का काम
1 Apr, 2019 12:07 am
विज्ञापन
रांची : राज्य के सुखाड़ प्रभावित 129 प्रखंडों में मनरेगा मजदूरों को अतिरिक्त 50 दिनों का रोजगार दिया जायेगा. पहले उन्हें 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाता था. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है. इन प्रखंडों में सूखा पड़ने की वजह से ग्रामीणों के समक्ष आर्थिक समस्या हो गयी है. मजदूरों […]
विज्ञापन
रांची : राज्य के सुखाड़ प्रभावित 129 प्रखंडों में मनरेगा मजदूरों को अतिरिक्त 50 दिनों का रोजगार दिया जायेगा. पहले उन्हें 100 दिनों का रोजगार उपलब्ध कराया जाता था. इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है.
इन प्रखंडों में सूखा पड़ने की वजह से ग्रामीणों के समक्ष आर्थिक समस्या हो गयी है. मजदूरों को रोजी-रोटी की दिक्कत न हो, इसे देखते हुए यह फैसला लिया गया है. रोजगार बढ़ाने की मांग विभिन्न स्तरों से हो रही थी.
इस पर सरकार की अोर से लगातार मंथन किया जा रहा था. इधर मनरेगा मजदूरों की मजदूरी भी बढ़ा दी गयी है. पहले झारखंड में मनरेगा मजदूरों को 168 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी मिल रही थी. इसे बढ़ा कर 171 रुपये कर दिया गया है. यानी तीन रुपये की वृद्धि की गयी है.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










