Advertisement
रांची : सूद नहीं देने पर नाबालिग को ले जा रहा था दिल्ली, पकड़ा गया
रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर मंदिर के समीप रहनेवाला एक परिवार कर्ज में लिये गये पैसे का ब्याज नहीं चुका सका, तो उसकी नाबालिग बेटी को काम कराने के लिए राकेश सिंह नामक व्यक्ति जबरन ट्रेन से दिल्ली ले जाने लगा. गुरुवार को घटना की जानकारी नाबालिग के परिजनों ने धुर्वा थाना और […]
रांची : धुर्वा थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर मंदिर के समीप रहनेवाला एक परिवार कर्ज में लिये गये पैसे का ब्याज नहीं चुका सका, तो उसकी नाबालिग बेटी को काम कराने के लिए राकेश सिंह नामक व्यक्ति जबरन ट्रेन से दिल्ली ले जाने लगा. गुरुवार को घटना की जानकारी नाबालिग के परिजनों ने धुर्वा थाना और सीनियर पुलिस अधिकारियों को दी.
तब पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया. इसके बाद मामले की शिकायत लेकर नाबालिग के परिजन हटिया डीएसपी प्रभात रंजन बरवार के पास पहुंचे. डीएसपी ने तत्काल ह्यूमन ट्रैफिकिंग को लेकर धुर्वा थाने में शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद चाइल्ड लाइन, शक्ति वाहिनी और आरपीएफ को मामले की जानकारी दी गयी और नाबालिग को गाजियाबाद से रेस्क्यू कराया गया. इसके साथ ही आरोपी राकेश सिंह को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस की एक टीम जल्द ही दोनों को लाने के लिए गाजियाबाद जायेगी. नाबालिग के लौटने पर पुलिस मामले में उसका बयान कोर्ट में कराने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.
पुलिस को नाबालिग के परिजनों ने बताया कि इलाके में एक महिला रहती है. वह वैसे गरीब परिवार को चिह्नित करती है, जिनके घर में बेटी रहती है. महिला ह्यूमन ट्रैफिकिंग के नेटवर्क से जुड़ी है. इसके बाद वह महिला परिवार को आर्थिक मदद के लिए ब्याज पर रुपये दिलवाती है.
जब परिवार रुपये नहीं लौटा पाता है, तब ब्याज पर रुपये लेने वाले परिवार को जेल भेजने की धमकी दी जाती है. इसके साथ ही परिवार के सदस्यों को यह समझाया जाता है कि वह अपनी बेटी को काम करने के लिए दिल्ली भेज दे . इसके बाद ब्याज पर रुपये लेने वाला मजबूरी में अपनी बेटी को काम करने के लिए दिल्ली भेजने को तैयार हो जाते थे. रेस्क्यू की गयी नाबालिग के मामले में उसके परिवार को 10 प्रतिशत ब्याज पर एक लाख रुपये राकेश सिंह ने दिये गये थे. नाबालिग का परिवार पिछले दो माह से ब्याज का पैसा नहीं दे पा रहा था. इसके बाद बुधवार को राकेश सिंह ट्रेन से नाबालिग को लेकर दिल्ली के लिए रवाना हो गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement