17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : बिल्डर के अवैध निर्माण की शिकायत नगर आयुक्त से

रांची : रेडिशन प्लाजा प्रोजेक्ट डोरंडा में बिल्डर द्वारा कराये जा रहे अवैध निर्माण की शिकायत स्थानीय निवासियों ने नगर आयुक्त मनोज कुमार से की है. मनोज कुमार को लिखे पत्र में अपार्टमेंट में रह रहे लोगों ने लिखा है कि आरआरडीए से स्वीकृत नक्शे के मुताबिक चार मंजिल के इस अपार्टमेंट में कुल 26 […]

रांची : रेडिशन प्लाजा प्रोजेक्ट डोरंडा में बिल्डर द्वारा कराये जा रहे अवैध निर्माण की शिकायत स्थानीय निवासियों ने नगर आयुक्त मनोज कुमार से की है.
मनोज कुमार को लिखे पत्र में अपार्टमेंट में रह रहे लोगों ने लिखा है कि आरआरडीए से स्वीकृत नक्शे के मुताबिक चार मंजिल के इस अपार्टमेंट में कुल 26 फ्लैट का निर्माण किया गया है. लेकिन बिल्डर ऋषि प्रकाश मिश्रा व नौशाद आलम अब इस अपार्टमेंट के पांचवें तल्ले पर अवैध रूप से चार अन्य फ्लैट का निर्माण करा रहे हैं. जो कि पूरी तरह से गलत है.
फ्लैट के निवासियों ने नगर आयुक्त से मांग की है कि एक ओर जहां इस अपार्टमेंट में 26 फ्लैट बने हैं, वहीं पार्किंग के लिए केवल 13 गैरेज ही बिल्डर ने उपलब्ध कराये हैं. इस के कारण गाड़ी खड़ी करने में भी काफी परेशानी हो रही है. इसके अलावा वर्तमान में जो लोग इस अपार्टमेंट में रह रहे हैं, उन्हें पीने के पानी के लिए काफी परेशान होना पड़ रहा है.
अगर ये चार अतिरिक्त फ्लैट का निर्माण हो जाता है, तो लोगों को पीने के पानी के लिए तरसना पड़ेगा. अत: जल्द से जल्द इस अवैध निर्माण को रोक जाये. अन्यथा इस विवाद के कारण इस अपार्टमेंट में कभी भी शांति व्यवस्था भंग हो सकती है. पत्र की प्रतिलिपि डीएसपी हटिया व डोरंडा थाना प्रभारी को भी दी गयी है.
फ्लैट धारकों ने इन मु्द्दों पर भी जतायी है आपत्ति फ्लैट धारकों ने इसके अलावा बिल्डर पर मेन गेट का निर्माण नहीं करने, चहारदीवारी का निर्माण नहीं करने, जेनरेटर उपलब्ध नहीं कराने, सीसीटीवी नहीं लगाने व दूसरे लिफ्ट का निर्माण नहीं करने की भी शिकायत नगर आयुक्त से की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें