13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई, रोक बरकरार

रांची : हाइकोर्ट के जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता की अदालत में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अोर से दायर क्रिमिनल याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने प्रार्थी के आग्रह को स्वीकार करते हुए सुनवाई स्थगित कर दी. अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी. हालांकि पूर्व में निचली अदालत की कार्यवाही पर लगायी गयी […]

रांची : हाइकोर्ट के जस्टिस अमिताभ कुमार गुप्ता की अदालत में बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की अोर से दायर क्रिमिनल याचिका पर सुनवाई हुई. अदालत ने प्रार्थी के आग्रह को स्वीकार करते हुए सुनवाई स्थगित कर दी. अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी. हालांकि पूर्व में निचली अदालत की कार्यवाही पर लगायी गयी रोक बरकरार रहेगी.
इससे पूर्व प्रार्थी की अोर से समय देने का आग्रह किया गया. वहीं प्रतिवादी नवीन झा की अोर से अधिवक्ता विनोद साहू ने अदालत को बताया कि निचली अदालत में दायर शिकायतवाद सुनवाई योग्य है. उन्होंने ट्रायल पर से रोक हटाने व याचिका को खारिज करने का आग्रह किया. इस पर अदालत ने कहा कि अगली सुनवाई के दाैरान अपनी बात रखें. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने याचिका दायर की है.
उन्होंने निचली अदालत के आदेश को चुनाैती देते हुए निरस्त करने की मांग की है. नवीन झा ने राहुल गांधी के खिलाफ निचली अदालत में शिकायतवाद दर्ज करायी थी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि राहुल गांधी ने कांग्रेस अधिवेशन के दाैरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें