रांची : जिला कृषि पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा ने कहा है कि कई स्कीमों के संचालन में खाद-बीज व उपकरण विक्रेताओं का सहयोग लिया जायेगा.
जिले में कई ऐसी स्कीम है, जिससे इनको जोड़ने की योजना है. श्री सिन्हा बुधवार को होटल लैंडमार्क में अकाडियन ग्रीन गोल्ड मिशन की शुरुआत के मौके पर बोल रहे थे. अकाडियन ग्रीन गोल्ड कनाडा आधारित एक कंपनी का उत्पाद है, जो समुद्री चीजों से बनाया जाता है.
इसका उपयोग खेत में करने से मिट्टी की उर्वरा बनी रहती है. मौके पर विभाग के उप निदेशक मुकेश सिन्हा, उप निदेशक पौधा संरक्षण डॉ एमएसए महालिंगा सिवा, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के डॉ नायक आदि मौजूद थे़