Advertisement
रामटहल ने कहा, निर्दलीय ही सही, हर हाल में चुनाव लड़ेंगे, बैनर से जीत-हार होती, तो विस चुनाव में आदित्य साहू की जमानत नहीं होती जब्त
तीन सीटों पर मंथन जारी, इधर रांची के सांसद के बागी तेवर रांची : रांची के निवर्तमान सांसद रामटहल चौधरी ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दिया है. उन्होंने कहा कि हर हाल में चुनाव लड़ेंगे. अगर पार्टी की ओर से टिकट मिलता है तो ठीक है, नहीं तो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने बताया […]
तीन सीटों पर मंथन जारी, इधर रांची के सांसद के बागी तेवर
रांची : रांची के निवर्तमान सांसद रामटहल चौधरी ने पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत कर दिया है. उन्होंने कहा कि हर हाल में चुनाव लड़ेंगे.
अगर पार्टी की ओर से टिकट मिलता है तो ठीक है, नहीं तो निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने बताया कि रांची संसदीय क्षेत्र में उनकी जाति के करीब पांच लाख वोटर हैं, जिनका उन पर पूरा भरोसा है. रांची संसदीय सीट के प्राय: सभी छह विधानसभा क्षेत्र में उनकी रिश्तेदारी है. घर-घर में उनकी अलग पहचान है.
श्री चौधरी ने कहा कि पिछले पांच बार के संसदीय कार्यकाल में वह कभी विवादित नहीं रहे. क्षेत्र के लोगों की सेवा की. पैसा नहीं कमाया, लेकिन व्यक्ति कमाया है.
इस बार वही लोग मेरे काम आयेंगे. बैनर से जीत-हार होती, तो सिल्ली के विधानसभा चुनाव में आदित्य प्रसाद साहू की जमानत जब्त नहीं होती. उन्होंने बताया कि 1967 में जनसंघ से राजनीति शुरू की. जब यहां भाजपा का नाम लेनेवाला कोई न था, उस वक्त कांके विधानसभा क्षेत्र से जनसंघ के एकमात्र विधायक थे. कांके विधानसभा से दो बार विधायक रहे. इसके बाद रांची से पांच बार सांसद रहे. आदित्य साहू को टिकट देने में भाजपा के केंद्रीय समिति ने क्या सोचा, यह नहीं बता सकते. वह हारे या जीतें, लेकिन आदित्य प्रसाद साहू तो नहीं जीतेगा. यह तय है.
बैनर से जीत-हार होती, तो सिल्ली के विधानसभा चुनाव में आदित्य प्रसाद साहू की जमानत जब्त नहीं होती
वह हारे या जीतें, लेकिन आदित्य प्रसाद साहू तो नहीं जीतेगा. यह तय है
रांची संसदीय क्षेत्र में पांच लाख वोटर उनकी जाति के हैं, िजन पर उनका पूरा भरोसा है
दिल्ली पर नजर
चतरा और रांची में पेंच बरकरार
इधर 13 में से तीन सीटों पर प्रत्याशी को लेकर मंगलवार देर शाम तक फैसला नहीं पाया था़ रांची, चतरा और कोडरमा लोकसभा सीट को लेकर अब तक सस्पेंस बरकरार है़ प्रदेश भाजपा की निगाहें दिल्ली पर लगी है़ सूचना है कि रांची और चतरा को लेकर पेंच फंसा है़.
वहीं कोडरमा में राजद छोड़कर आयीं अन्नपूर्णा देवी का नाम तय माना जा रहा है़ चतरा में वर्तमान सांसद सुनील सिंह आर-पार की लड़ाई लड़ रहे है़ं वहीं रांची सीट को लेकर आदित्य साहू को प्रत्याशी बनाये जाने की चर्चा जोर-शोर पर रही़ हालांकि इस सीट पर कई दावेदार बताये जा रहे है़ं
इस सीट पर संजय सेठ, अमर चौधरी, अमिताभ चौधरी और नवीन जायसवाल का भी नाम चल रहा है़ भाजपा सूत्रों का कहना है कि राजद नेता अन्नपूर्णा की दावेदारी चतरा सीट पर रही है़ अब सब कुछ आलाकमान को तय करना है़ प्रदेश भाजपा नेतृत्व ने केंद्रीय चुनाव समिति को नाम की सूची सौंप दी है़ इससे पहले सोमवार की रात मुख्यमंत्री रघुवर दास, प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुआ रांची लौटे थे़
सीट व दावेदार
रांची : आदित्य साहू, संजय सेठ, अमर चौधरी, अमिताभ चौधरी व नवीन जायसवाल
चतरा : सुनील सिंह, नीलम देवी, अन्नपूर्णा देवी (कोडरमा नहीं जाती हैं, तो)
कोडरमा: अन्नपूर्णा देवी, प्रणव वर्मा, रवींद्र राय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement