Advertisement
रांची : जांच के बाद कई कर्मचािरयों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त किया गया
रांची : चुनाव ड्यूटी से मुक्त करनेवालों में रांची जिले से लगभग 300 से अधिक आवेदन प्रशासन को मिले हैं. पिछले दिनों 94 सरकारी कर्मचारियों ने उपायुक्त को आवेदन दिया था. इधर एक बार फिर चुनाव ड्यूटी नहीं करने के लिए कई लोगों ने आवेदन दिया है. इनमें से कई आवेदन काफी रोचक हैं. कई […]
रांची : चुनाव ड्यूटी से मुक्त करनेवालों में रांची जिले से लगभग 300 से अधिक आवेदन प्रशासन को मिले हैं. पिछले दिनों 94 सरकारी कर्मचारियों ने उपायुक्त को आवेदन दिया था. इधर एक बार फिर चुनाव ड्यूटी नहीं करने के लिए कई लोगों ने आवेदन दिया है. इनमें से कई आवेदन काफी रोचक हैं. कई लोगों ने अपने आवेदन में मोटापा कारण बताया है. लेकिन, जब मेडिकल बोर्ड द्वारा जांच की गयी, तो पाया गया कि इस मोटापे से कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं आ सकती है.
ऐसे लोगों को फिट करार दिया गया. वहीं, गर्भवती और मातृत्व अवकाश पर चल रहीं महिलाओं को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था, जिन्हें मेडिकल बोर्ड ने चुनाव कार्य से मुक्त करने की सलाह दी है. यही नहीं, मेडिकल बाेर्ड ने कई बीमार पुरुषों जिन्हें हृदय संबंधी बीमारी है, उन्हें भी चुनाव कार्य से मुक्त किया है. इसके अलावा हृदयघात, ओपन हर्ट सर्जरी, एंजियोप्लास्टी, पेस मेकर लगे कर्मचारियों को भी चुनाव ड्यूटी से मुक्त कर दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement