Advertisement
रांची : शिक्षा के क्षेत्र में अल्पसंख्यक विद्यालयों की अलग पहचान है: फादर जोसफ मरियानुस
रांची : झारखंड अल्पसंख्यक प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर समन्वय समिति का अधिवेशन संत अन्ना विद्यालय में हुआ़ इसमें राज्य के 347 गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक विद्यालय व 134 अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय के शिक्षाकर्मी शामिल थे़ इस अवसर पर सोसाइटी अाॅफ जीसस के प्रोविंसियल फादर जोसफ मरियानुस कुजूर ने कहा कि शिक्षा […]
रांची : झारखंड अल्पसंख्यक प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालय शिक्षक-शिक्षकेतर समन्वय समिति का अधिवेशन संत अन्ना विद्यालय में हुआ़ इसमें राज्य के 347 गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक विद्यालय व 134 अल्पसंख्यक माध्यमिक विद्यालय के शिक्षाकर्मी शामिल थे़
इस अवसर पर सोसाइटी अाॅफ जीसस के प्रोविंसियल फादर जोसफ मरियानुस कुजूर ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अल्पसंख्यक विद्यालयों की एक अलग पहचान है, जिसे बरकरार रखना है़ सिस्टर सोसन बाड़ा, सिस्टर शुचिता शलिनी खलखो, प्रो जयंत अग्रवाल, फादर फ्लोरेंस कुजूर, निरंजन कुमार सांडिल, फादर एरेंसियुस मिंज व रमेश कुमार सिंह ने शिक्षाकर्मियों की वर्तमान स्थिति की जानकारी दी़ इस अवसर पर सरकार से मांग की गयी कि वित्तीय वर्ष 2018- 2019 के वेतन मद में बजट उपबंध की राशि की अंतिम किस्त अविलंब निर्गत की जाये.
11 दिसंबर 2004 के बाद नियुक्त शिक्षाकर्मियों के लिए नवीन अंशदायी पेंशन योजना 2004 शीघ्र लागू की जाये़ जिला व निदेशालय के स्तर पर लंबित नियुक्ति व वेतन निर्धारण का अनुमोदन कैंप लगा कर यथाशीघ्र किया जाये़ परिवहन भत्ता, प्रवरण वेतनमान, एमएसीपी का लाभ शिक्षाकर्मियों को यथाशीघ्र दिया जाये़ विभागीय संकल्प संख्या 237 दिनांक 20 फरवरी 1990 के आलोक में राजकीयकृत विद्यालयों के शिक्षाकर्मियों की तरह गैर सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) प्रारंभिक व माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षाकर्मियों को भी सभी सुविधाएं यथाशीघ्र दी जाये़ आयोजन में रेणुका तिग्गा, सिस्टर शशिलता लकड़ा, मो शमीउल्लाह आदि ने योगदान दिया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement