Advertisement
रांची : किसी को वोटर कार्ड नहीं मिला, तो किसी की त्रुटियां नहीं सुधारी गयीं
रांची : मतदान हर वयस्क भारतवासी का अधिकार है. वोट करें, देश गढ़ें मुहिम के तहत लोगों को उनका अधिकार दिलाने में प्रभात खबर सहायक की भूमिका में है. मतदाता सूची से नाम काटे जाने, आवेदन के बाद भी नाम नहीं जोड़ने या मतदाता पहचान पत्र नहीं मिलने की शिकायतें बड़ी संख्या में प्रभात खबर […]
रांची : मतदान हर वयस्क भारतवासी का अधिकार है. वोट करें, देश गढ़ें मुहिम के तहत लोगों को उनका अधिकार दिलाने में प्रभात खबर सहायक की भूमिका में है. मतदाता सूची से नाम काटे जाने, आवेदन के बाद भी नाम नहीं जोड़ने या मतदाता पहचान पत्र नहीं मिलने की शिकायतें बड़ी संख्या में प्रभात खबर को प्राप्त हुई हैं. उनमें से कुछ शिकायतों को छापा गया है.
आज शिकायतकर्ताओं की पहचान से भी अवगत कराया जा रहा है. कोशिश है कि चुनाव आयोग या जिला प्रशासन के जवाबदेह अधिकारी शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उनको दूर करने का प्रयास करेंगे. पाठकों से अपील है कि मतदाता सूची से संबंधित अपनी शिकायतों के साथ पहचान की जानकारी भी मेल आइडी vivek.chandra@prabhatkhabar.in पर दें.
मैं कोकर के चूना भट्ठा इलाके का रहनेवाला हूं. मेरा इपिक नंबर-GHF4661641 है. मेरे परिवार का वोटर कार्ड अब तक नहीं मिल पाया है. मेरा नाम मतदाता सूची में भी नहीं दिख रहा है.
उत्पल दास, ई-मेल आइडी-utpal.das2012@gmail.com
मैंने नये वोटर कार्ड के लिए आवेदन भरा है. मुझे इपिक नंबर भी उपलब्ध कराया गया है. लेकिन, मेरा वोटर कार्ड अब तक मुझे नहीं मिला है. निर्वाचन आयोग में भी संपर्क किया, पर संतोषजनक जवाब नहीं मिला.
रोशन कुमार, ई-मेल आइडी-roushan993434@gmail.com
मेरे वोटर कार्ड में पता गलत प्रकाशित हो चुका था. उसे बदलवाने के लिए आवेदन भी दिया, लेकिन अब तक मुझे कोई सूचना नहीं मिल पायी है. कई बार कार्यालय भी गया, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया है.
मनेश कुमार महतो, सिकिदिरी, रांची
मोबाइल नंबर-9135483058
मैंने एक साल पहले ऑफलाइन आवेदन किया था, लेकिन अब तक मेरा वोटर कार्ड नहीं बना है. एक माह पहले दोबारा आवेदन भरा है. स्टेटस में दिखता है कि वोटर कार्ड बन गया है, लेकिन अब तक मेरा वोटर कार्ड मुझे नहीं मिला है और मतदाता सूची में नाम भी नहीं दिखता है.
वशिष्ठ पाठक, इपिक नंबर-OEV217974902
मैंने नये वोटर कार्ड के लिए कई बार आवेदन दिया. लेकिन, आज तक मेरा वोटर कार्ड नहीं बना है. कई बार कार्यालय भी गया, लेकिन कुछ पता नहीं चला.
संदीप मंडल, गिरिडीह, ईमेल आइडी-sandeep.mandal342@gmail.com
मैंने नये वोटर कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन दिया था. मुझे इपिक नंबर भी उपलब्ध करा दिया गया है. पर मुझे आज तक वोटर कार्ड नहीं मिल पाया है. मैं संबंधित कार्यालय भी गया, लेकिन कोई कुछ नहीं बता रहा है. मेरा पता भी बदल चुका है.निवेदिता शर्मा
इपिक नंबर-MGY5042114
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement