21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिल्ली में UPA गठबंधन पर लगेगी आखिरी मुहर, काम आया JMM-JVM का प्रेशर पॉलिटिक्स, इन सीटों पर लेना है फैसला

रांची : यूपीए महागठबंधन का स्वरूप दो-तीन दिनों में सामने आ सकता है़ झामुमो और झाविमो ने कांग्रेस पर गठबंधन का स्वरूप हफ्ते भर में तय करने को कहा था. दोनों ही घटक दलों का प्रेशर पॉलिटिक्स काम आया़ दूसरी ओर कांग्रेस नेतृत्व के बुलावे पर प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन बातचीत के लिए दिल्ली […]

रांची : यूपीए महागठबंधन का स्वरूप दो-तीन दिनों में सामने आ सकता है़ झामुमो और झाविमो ने कांग्रेस पर गठबंधन का स्वरूप हफ्ते भर में तय करने को कहा था. दोनों ही घटक दलों का प्रेशर पॉलिटिक्स काम आया़ दूसरी ओर कांग्रेस नेतृत्व के बुलावे पर प्रतिपक्ष के नेता हेमंत सोरेन बातचीत के लिए दिल्ली चले गये है़ं
दिल्ली में गठबंधन के स्वरूप पर बातचीत के बाद आखिरी मुहर लगेगी़ श्री सोरेन, कांग्रेस प्रभारी आरपीएन सिंह, सह-प्रभारी उमंग सिंघार सहित प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के साथ बैठेंगे़ मिली सूचना के अनुसार, गुरुवार की देर रात श्री सोरेन की कांग्रेस नेताओं से पहले दौर की बातचीत हुई है़
शुक्रवार को दुबारा बैठक के बाद अंतिम निर्णय लिया जायेगा़ गठबंधन में जिन सीटों पर पेंच फंस रहा है, उसको लेकर बातचीत होगी़ उल्लेखनीय है कि गठबंधन में गोड्डा, चाईबासा, जमशेदपुर, पलामू व चतरा को लेकर अंतिम निर्णय लेना है़ इन सीटों पर अलग-अलग दलों की दावेदारी है़ श्री सोरेन के साथ कांग्रेस के नेता एक-एक लोकसभा सीट पर बात करेंगे़ इसके बाद फैसला लिया जायेगा़
हेमंत ने ओड़िशा में गठबंधन की बात बढ़ायी है
इधर, झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने कांग्रेस आलाकमान से ओड़िशा में लोकसभा व विधानसभा में गठबंधन को लेकर भी बात बढ़ायी है़ झामुमो ने ओड़िशा के मयूरभंज लोकसभा सीट पर कांग्रेस से समर्थन मांगा है़ वहीं ओड़िशा के 10 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी देने की बात कही है़ इन सीटों पर कांग्रेस से समर्थन चाह रहे है़ं झामुमो इसको लेकर कांग्रेस के आला नेताओं से भी बात करेगा़
लालू की हेमंत से हुई है बात, जल्द फरियाने को कहा
इधर, जानकारी के अनुसार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने हेमंत सोरेन से भी बात की है़ श्री प्रसाद ने झामुमो नेता से जल्द ही सीटों पर तालमेल को लेकर फैसला करने को कहा है़ राजद की ओर से कहा गया है कि जिन सीटों पर उलझन है, उसे जल्द फरिया ले़ं चुनाव मैदान में साझा मुहिम चलाने की बात श्री प्रसाद ने कही है़ उन्होंने कांग्रेस के आला नेताओं से भी बात कर कहा है कि झामुमो के साथ बातचीत कर समाधान की दिशा में बढ़े़ं
हेमंत पहुंचे दिल्ली इन सीटों पर लेना है फैसला
चाईबासा : कांग्रेस की दावेदारी, अब झामुमो भी यह सीट मांग रहा़
जमशेदपुर : झामुमो की दावेदारी, इसके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार की यह सीट है़ हालांकि डॉ अजय ने चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है़ इस सीट पर कांग्रेस को अंतिम फैसला लेना है़
गोड्डा : झाविमो ने की है दावेदारी़ उधर कांग्रेस के फुरकान अंसारी भी दावेदार है़ं इस पर अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है़
पलामू : राजद कर रहा है दावेदारी़ कांग्रेस चतरा सीट देकर, यह सीट लेना चाहती है़ इस पर लेना है फैसला़
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel