Advertisement
चान्हो : प्रशिक्षित लाेगों को आत्मरक्षा व सुरक्षा के उपाय बताये गये
चान्हो : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को बीजुपाड़ा स्थित किशोरी निकेतन मे ‘परिवर्तन के लिए नयी सोच, कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारतीय किसान संघ एवं नीदरलैंड एम्बेसी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में गृह रक्षा वाहिनी के पुलिस महानिदेशक बीबी प्रधान ने भारतीय किसान संघ से प्रशिक्षित सुरक्षा प्रहरियों का […]
चान्हो : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सोमवार को बीजुपाड़ा स्थित किशोरी निकेतन मे ‘परिवर्तन के लिए नयी सोच, कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भारतीय किसान संघ एवं नीदरलैंड एम्बेसी की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में गृह रक्षा वाहिनी के पुलिस महानिदेशक बीबी प्रधान ने भारतीय किसान संघ से प्रशिक्षित सुरक्षा प्रहरियों का पासिंग आउट परेड और शपथ ग्रहण कराया.
उन्हें सुरक्षा व आत्मरक्षा के गुर बताये. इस अवसर पर बीबी प्रधान ने राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष कल्याणी शरण, समाज कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष उषा पांडेय, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष रूपा वर्मा के साथ घरेलू हिंसा और महिला अधिकार को लेकर जारी किये गये पोस्टर का विमोचन भी किया. कार्यक्रम में भारतीय किसान संघ के निदेशक संजय कुमार मिश्रा ने बच्चों और महिलाओं के अधिकार सुनिश्चित करने को लेकर संघ द्वारा किये जा रहे कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला.
इस दौरान इन्फो दीदी के रूप में कार्य करने के लिए पांच महिलाओं को साइकिल भी दिया गया. संचालन आरती कुमारी ने व धन्यवाद ज्ञापन भारतीय किसान संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद ने किया. मौके पर सहिया संस्था के सचिव मदन कुमार साहू, शफीक अंसारी, प्रमोद वर्मा, अरविंद मिश्र, शैली मेनन, सुनील कुमार गुप्ता व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement