7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : आचार संहिता में फंस गयी सड़क-पुल की ये बड़ी योजनाएं, बरसात के बाद शुरू हो सकेगा काम

अब 23 मई के बाद होगा टेंडर रांची : आदर्श आचार संहिता की वजह से सड़क व पुल की बड़ी योजनाएं फंस गयी हैं. इन योजनाअों को कैबिनेट से स्वीकृत करा लिया गया है. इसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी हो गयी है, लेकिन अब आगे की प्रक्रिया नहीं हो सकेगी. आचार संहिता समाप्त होने के बाद […]

अब 23 मई के बाद होगा टेंडर
रांची : आदर्श आचार संहिता की वजह से सड़क व पुल की बड़ी योजनाएं फंस गयी हैं. इन योजनाअों को कैबिनेट से स्वीकृत करा लिया गया है.
इसकी प्रशासनिक स्वीकृति भी हो गयी है, लेकिन अब आगे की प्रक्रिया नहीं हो सकेगी. आचार संहिता समाप्त होने के बाद यानी 23 मई के बाद ही इन योजनाअों का टेंडर हो सकेगा. टेंडर निष्पादन की प्रक्रिया में कम से एक माह लगेंगे. इस तरह बरसात आ जायेगा. फिर बरसात के बाद यानी अक्तूबर में काम शुरू कराया जा सकेगा. यानी अब सारा काम छह माह बाद ही शुरू होगा, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है.
इन योजनाओं के अंजाम तक पहुंचने में आयेगी अड़चन
रांची के आइआइएम का पहुंच पथ पासपोर्ट अॉफिस तक.
रांची के अंतु चौक से सिंदुआर टोली वाया दत्ता विला लेन बलिहार पथ, आदिवासी छात्रावास पथ का चौड़ीकरण.
सिमडेगा के केरसई-कुरडेग-टेसुटोली-टेंसर मिशन पथ का चौड़ीकरण.
गुमला के रामपुर-कदमडीह-टांगरटोली-इचागुटू-कुरकुरा-तेतरटोली-कुलबुरु-जिजुटोली पथ का निर्माण.
तोरपा के कर्रा मोड़ के पास करमा नाला पर उच्च स्तरीय पुल का काम.
कर्रा मोड़ से कर्रा पथ के बरटोली नाला पर पुल निर्माण.
टंडवा-सोपारण-बरियातू पथ का चौड़ीकरण-मजबूतीकरण.
पलामू के नामूदाग से रईडीह पथ का चौड़ीकरण-मजबूतीकरण.
गढ़वा के डंडई बाजार-लावाहीकला-पनघटवा पथ का निर्माण.
लातेहार के कुटमू-गारू-महुआडांड़ पथ का निर्माण.
गोड्डा के मेहरमा-ठाकुरगंगटी-तेतरिया पथ का निर्माण.
गोड्डा के ही टैसोबथान-घटियारी-खैरू बाजार-महादेव बथान पथ का निर्माण.
तालझरी-पोड़ेयाहाट-डांडे मोड़ पथ का निर्माण.
साहेबगंज में शिवागादी सनमनी मोड़-डुमरिया-सनमनी-टेगरा-अमडंडा-डहुजोर पथ का निर्माण.
पाकुड़-महेशपुर पथ का निर्माण.
तांत नगर-भरभरिया-कुमारडुंगी-मझगांव पथ का निर्माण.
घाटशिला एनएच 33 से गालूडीह बाजार तक का निर्माण.
सरायकेला-खरसावां में एनएच 32 के सुखसारी-जामडीह पथ का निर्माण.
मनोहरपुर के मंझगांव-जैतगढ़-नोवामुंडी पथ का निर्माण.
दुमका के गांधी मैदान से हदहदिया पुल तक की सड़क.
दुमका-रामपुरहाट मुख्य पथ से दुमका-साहेबगंज पथ वाया एलआइसी कॉलोनी की सड़क.
टाउन थाना दुमका से वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए गांधी मैदान तक की सड़क.
हजीराबाग धोबियाडीह-धमना पथ का चौड़ीकरण.
टीअोपी मुकुंदगंज पथ वाया लालपुर, ओरैया पथ का निर्माण.
हजारीबाग व कोडरमा के अंतर्गत झुरझुरी मोड़-पिपचो पथ का निर्माण.
गोविंदरपुर-सिंदरी पथ का चौड़ीकरण.
बोकारो बारी कॉपरेटिव कॉलोनी-सिजुआ रेलवे लेवल क्राॅसिंग रोड.
माझीडीह जैना मोड़ से फुसरो-नवाडीह-डुमरी पथ का मजबूतीकरण.
बोकारो के दांतु-सिलिसदम-कथारा पथ का निर्माण.
गिरिडीह के गोविंदपुर-टुंडी-गिरिडीह पथ का चौड़ीकरण.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें