Advertisement
रांची : हाइकोर्ट में सरकार का पक्ष रखेंगे चार एएजी
रांची : हाइकोर्ट में राज्य सरकार का पक्ष रखने के लिए चार अपर महाधिवक्ता (एएजी) की नियुक्ति की गयी है. वरीय अधिवक्ता जयप्रकाश, हिमांशु कुमार मेहता, अनूप कुमार मेहता व मनोज टंडन को अपर महाधिवक्ता बनाया गया है. इस संबंध में विधि विभाग के प्रधान सचिव संजय प्रसाद के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी […]
रांची : हाइकोर्ट में राज्य सरकार का पक्ष रखने के लिए चार अपर महाधिवक्ता (एएजी) की नियुक्ति की गयी है. वरीय अधिवक्ता जयप्रकाश, हिमांशु कुमार मेहता, अनूप कुमार मेहता व मनोज टंडन को अपर महाधिवक्ता बनाया गया है. इस संबंध में विधि विभाग के प्रधान सचिव संजय प्रसाद के हस्ताक्षर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है.
इस अधिसूचना के माध्यम से सरकार ने अपने 31 अधिवक्ताओं की नयी नियुक्ति की है. अधिसूचना जारी होने के बाद दर्जनों अधिवक्ताओं ने गुरुवार को अपने पद का प्रभार संभाल लिया है. अधिवक्ता राहुल कुमार गुप्ता को वरीय स्थायी सलाहकार-वन, मुकेश कुमार सिन्हा को वरीय स्थायी सलाहकार- टू, व अतनु बनर्जी को स्थायी सलाहकार-तीन बनाया गया है.
अधिवक्ता सुनील कुमार को राजकीय अधिवक्ता-वन, ब्रिज बिहारी सिन्हा को राजकीय अधिवक्ता-टू, धनंजय कुमार पाठक को राजकीय अधिवक्ता-तीन, प्रशांत पल्लव को राजकीय अधिवक्ता-चार व रिचा संचिता को राजकीय अधिवक्ता-पांच बनाया गया है. अधिवक्ता विजय शंकर प्रसाद, प्रशांत कुमार सिंह, विनोद कुमार साहू, नवीन कुमार, रुपेश सिंह व एलसीएन शाहदेव को सरकारी अधिवक्ता बनाया गया. अधिवक्ता संजीव ठाकुर, कृष्णा शंकर व जेएफ टोपो को अस्थायी सलाहकार भू हदबंदी बनाया गया.
अधिवक्ता चंद्रप्रभा, सीए वर्धन, योगेंद्र प्रसाद, प्रभात कुमार सिन्हा, हेमंत कुमार गुप्ता, अभिषेक सिंहा व नवीन कुमार सिंह को स्थायी सलाहकार बनाया गया है. वहीं अधिवक्ता गौतम कुमार, मनोज कुमार व निपुण बख्शी को स्थायी सलाहकार खान व भूतत्व विभाग बनाया गया है.
अधिसूचना में कहा गया है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने 6 मार्च को विधि अधिकारी के पदों पर नियुक्ति संबंधी स्वीकृति प्रदान की है. विधि पदाधिकारियों की नियुक्ति आदेश निर्गत होने की तिथि से अगले दो वर्षों तक प्रभावी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement