Advertisement
कांके : सड़क हादसे में जगुआर के जवान की हुई मौत
बाइक से लौट रहे थे अपने गांव, वाहन ने धक्का मारा कांके : थाना क्षेत्र के लॉ विवि के समीप रिंग रोड पर तीन मार्च की रात सड़क दुर्घटना में झारखंड जगुआर के जवान फ्रांसिस टोप्पो (38) की मौत हो गयी. फ्रांसिस नगड़ी गांव के रहनेवाले थे. वह बाइक से कांके से नगड़ी लौट रहे […]
बाइक से लौट रहे थे अपने गांव, वाहन ने धक्का मारा
कांके : थाना क्षेत्र के लॉ विवि के समीप रिंग रोड पर तीन मार्च की रात सड़क दुर्घटना में झारखंड जगुआर के जवान फ्रांसिस टोप्पो (38) की मौत हो गयी. फ्रांसिस नगड़ी गांव के रहनेवाले थे. वह बाइक से कांके से नगड़ी लौट रहे थे. उनके सिर में गंभीर चोट लगी थी. फ्रांसिस का शव अंतिम दर्शन के लिए सोमवार को जगुआर कैंप ले जाया गया. वहां जगुआर के वरीय पदाधिकारियों व जवानों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. इसके बाद नगड़ी मसना में उसका अंतिम संस्कार किया गया.
अंतिम संस्कार में आइजी आशीष बत्रा, डीआइजी साकेत कुमार सिंह, एसपी हरिलाल चौहान, कर्नल जेके सिंह, पुलिस मेंस एसोसिएशन के रमाकांत उपाध्याय, इंस्पेक्टर संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए. फ्रांसिस को 2010 में बेस्ट जवान का राष्ट्रपति अवार्ड मिला था. वे सरना समिति कांके के अध्यक्ष रंजीत टोप्पो के छोटे भाई थे. रंजीत टोप्पो ने अज्ञात वाहन द्वारा फ्रांसिस की बाइक को धक्का मारकर भागने व मौत को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement