Advertisement
रांची : बाबूलाल मरांडी से मिले सुबोधकांत, गोड्डा पर हुई चर्चा
रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय सोमवार को झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिले. यूपीए के अंदर गोड्डा सीट काे लेकर पेंच सुलझाने की कोशिश हुई. यूपीए में लोकसभा की सीटों का बंटवारा जल्द से जल्द करने पर दोनों नेताओं में सहमति बनी. यूपीए फोल्डर सामूहिक रूप से कैंपेन शुरू करे, […]
रांची : पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय सोमवार को झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से मिले. यूपीए के अंदर गोड्डा सीट काे लेकर पेंच सुलझाने की कोशिश हुई. यूपीए में लोकसभा की सीटों का बंटवारा जल्द से जल्द करने पर दोनों नेताओं में सहमति बनी. यूपीए फोल्डर सामूहिक रूप से कैंपेन शुरू करे, इसको लेकर रणनीति बनाने पर चर्चा की गयी. इधर, कांग्रेस नेता श्री सहाय ने कहा है कि गठबंधन को लेकर कहीं कोई परेशानी नहीं है. एक-एक सीट पर मजबूत उम्मीदवार उतारा जाये, इसको लेकर सहमति बनी है. यूपीए पूरी एकजुटता के साथ चुनाव में उतरेगा.
श्री सहाय ने कहा कि गठबंधन में हर किसी के सम्मान का ख्याल रखा जायेगा. श्री सहाय ने कहा कि वामदलों के साथ हमारा चुनावी गठबंधन भले नहीं हुआ है, लेकिन वे हमारे संघर्ष के साथी हैं. उन्होंने कहा कि झाविमो के बाबूलाल मरांडी ने हमेशा विपक्षी एकता को मजबूत करने का काम किया है. वहीं झामुमो के हेमंत सोरेन एक मजबूत स्तंभ हैं. राजद अपने इलाके में प्रभावशाली है. हम सभी मिल कर चुनाव लड़ेंगे.
झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यूपीए में जीत को मानक रख कर सीटों का बंटवारा हो रहा है. सवाल केवल गोड्डा सीट का नहीं है. हमें जिससे लड़ना है, वह कमजोर नहीं है. चुनौती बड़ी है. उन्होंने कहा कि समय पर सीट बंटवारे की घोषणा कर दी जायेगी. सभी 14 सीटों पर मिल कर चुनाव लड़ेंगे़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement