रांची : रिम्स में दो बच्चों की सफल हार्ट सर्जरी, ऑपरेशन में एम्स के डॉक्टरों ने किया सहयोग
3 Mar, 2019 8:12 am
विज्ञापन

रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कार्डियोथोरेसिक एंड वास्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में शनिवार को दो बच्चों के हार्ट की सर्जरी की गयी. सबसे पहले तीन साल की बच्ची देवानी किडो (बदला हुआ नाम) की सर्जरी हुई. ऑपरेशन सीटीवीएस के विभागाध्यक्ष डाॅ अंशुल कुमार ने किया. इसमें एम्स के कार्डियेक सर्जन डॉ […]
विज्ञापन
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स के कार्डियोथोरेसिक एंड वास्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) विभाग में शनिवार को दो बच्चों के हार्ट की सर्जरी की गयी.
सबसे पहले तीन साल की बच्ची देवानी किडो (बदला हुआ नाम) की सर्जरी हुई. ऑपरेशन सीटीवीएस के विभागाध्यक्ष डाॅ अंशुल कुमार ने किया. इसमें एम्स के कार्डियेक सर्जन डॉ देवगुुरु ने सहयोग किया. वहीं दूसरी सर्जरी चार साल के अनीस महतो (बदला हुआ नाम) की हुई. यह ऑपरेशन रिम्स के कार्डियेक सर्जन डॉ राकेश चौधरी ने किया और डाॅ देवगुरु ने सहयोग किया.
डॉ अंशुल कुमार ने बताया कि बच्ची के हृदय की महाधमनी व फेफड़ा में जुड़ाव था, जिसे अलग कर बंद किया गया. सर्जरी की इस प्रक्रिया को पेटेंट डक्ट्स आर्टियोसेस (पीडीए) कहा जाता है. बच्ची को सांस लेने में दिक्कत थी व फेफड़ा में हमेशा संक्रमण होता था. उसका शारीरिक विकास भी अवरुद्ध हो रहा है. इसके अलावा डॉ राकेश चौधरी ने जिस बच्चे का ऑपरेशन किया, उसका भी पीडीए विधि से ऑपरेशन किया गया.
ऑपरेशन के दौरान एम्स से आये कार्डियेक एनेस्थेटिक डॉ पराग व रिम्स के एनेस्थेटिक डॉ तुषार, शिशु सर्जन डॉ अभिषेक रंजन व रिम्स सीटीवीएस की डॉ मिनी, डॉ सुमेधा व डॉ विमलेश भी मौजूद रहे. वहीं सेवन पाम अस्पताल द्वारा कई उपकरण मुहैया कराने में सहयोग किया गया.
जुगाड़ से उपलब्ध हो रहे सर्जरी के सामान
रिम्स के सीटीवीएस विभाग में कार्डियेक सर्जरी के सामान को किसी तरह जुगाड़ से उपलब्ध हो रहे हैं. मैकेड कंपनी से हार्ट लंग मशीन मांगी गयी है. वहीं आलम अस्पताल के परफ्यूजनिस्ट व कार्डियेक टेक्नीशियन को बुलाया गया है. सेवन पाम अस्पताल से कुछ उपकरण मंगाये गये हैं.
दो मरीजों की ओपेन हार्ट सर्जरी रविवार व सोमवार को की जायेगी. दोनों मरीज महिला हैं और झारखंड की रहनेवाली हैं. हार्ट सर्जरी की निरंतरता के लिए सारी व्यवस्था की जा रही है.
डॉ अंशुल कुमार, विभागाध्यक्ष सीटीवीएस
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
विज्ञापन
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
विज्ञापन










