Advertisement
रांची : प्रदीप यादव को मिली अग्रिम जमानत
रांची : झाविमो के प्रधान महासचिव व विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी अनुज कुमार की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की. गौरतलब है कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा विधानसभा घेराव के मामले में 13 फरवरी को झाविमो विधायक प्रदीप यादव को एजेसी एसएस […]
रांची : झाविमो के प्रधान महासचिव व विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने बुधवार को न्यायिक दंडाधिकारी अनुज कुमार की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की. गौरतलब है कि सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा विधानसभा घेराव के मामले में 13 फरवरी को झाविमो विधायक प्रदीप यादव को एजेसी एसएस प्रसाद की न्यायालय अदालत से अग्रिम जमानत मिली थी. न्यायालय ने उन्हें सरेंडर कर जमानत लेने का आदेश दिया था.
हाइकोर्ट में प्रदीप यादव की याचिका पर एक सप्ताह बाद सुनवाई : झारखंड हाइकोर्ट में बुधवार को विधायक प्रदीप यादव की ओर से दायर याचिका पर सुनवाई हुई. सुनवाई आंशिक रही. अदालत में अगली सुनवाई अब एक सप्ताह बाद हाेगी. उल्लेखनीय है कि प्रार्थी प्रदीप यादव ने याचिका दायर कर निचली अदालत द्वारा डिस्चार्ज पिटीशन खारिज किये जाने के आदेश को चुनौती दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement