ePaper

मांडर : झाविमो ने जन मुद्दों को लेकर प्रखंड मुख्यालय घेरा, बंधु तिर्की ने कहा, कार्यशैली में सुधार करें, नहीं तो तालाबंदी

26 Feb, 2019 9:17 am
विज्ञापन
मांडर : झाविमो ने जन मुद्दों को लेकर प्रखंड मुख्यालय घेरा, बंधु तिर्की ने कहा, कार्यशैली में सुधार करें, नहीं तो तालाबंदी

मांडर : झाविमो ने जन मुद्दों व भ्रष्टाचार को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में घेराव-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि प्रखंड के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार व्याप्त है. यहां कोई काम पैसा दिये बगैर नहीं होता है. घेराव-प्रदर्शन चेतावनी है. विभाग के लोगों ने कार्यशैली में सुधार नहीं की, […]

विज्ञापन
मांडर : झाविमो ने जन मुद्दों व भ्रष्टाचार को लेकर सोमवार को प्रखंड मुख्यालय में घेराव-प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने कहा कि प्रखंड के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार व्याप्त है. यहां कोई काम पैसा दिये बगैर नहीं होता है. घेराव-प्रदर्शन चेतावनी है. विभाग के लोगों ने कार्यशैली में सुधार नहीं की, तो प्रखंड मुख्यालय के कार्यालयों में तालाबंदी की जायेगी. उन्होंने कहा कि झारखंड में गरीबों की जमीन छीन कर पूंजीपतियों को देने की साजिश हो रही है.
इसे समझना होगा व इसके विरोध में संगठित होकर संघर्ष करना होगा. कार्यक्रम में प्रो आरिफ हसन, शाकिर इस्लाही, जुवेल तिग्गा, शमीम अख्तर, सेरोफिना मिंज, संजय तिग्गा, जमील मालिक, नसीम अंसारी, इंदु तिग्गा ने भी विचार रखे. संचालन आबिद अंसारी व धन्यवाद ज्ञापन जुनस एक्का ने किया. घेराव-प्रदर्शन से पूर्व कार्यकर्ता मांडर बाजारटांड़ से जुलूस की शक्ल में प्रखंड मुख्यालय पहुंचे. मौके पर हाजी मो इस्लाम, प्रकाश खलखो, मंगा उरांव, विश्वास उरांव, आशुतोष तिवारी, तस्लीम अंसारी, तबारक खान, मो रशीद, अभय खलखो, तेरेसा खलखो, सरिता तिग्गा, बंदे उरांव सहित अन्य मौजूद थे.
इटकी में झाविमो का धरना-प्रदर्शन सात मार्च को
इटकी : झाविमो कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को राजेन किस्पोट्टा की अध्यक्षता में हुई. सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरोध में सात मार्च को प्रखंड मुख्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन का निर्णय लिया गया.
बैठक में उरूज अंसारी, रहमत उल्लाह अंसारी, अबु माज, भोमा सिंह, अब्बास अंसारी, रमेश महली, बलराम गोप, सुनील मिंज, अजय मिंज, लखन उरांव, राजू परधिया, नरेश साहू, हाजी अली हसन, ताहिर अंसारी, राजेश तिर्की, प्रभात लकड़ा, नौशाद, फिरोज मंसूरी, जुलकरनैन, जैतून तिर्की, रहमान अंसारी, अमन, पूनम देवी, कमला, पुतुल, भानु प्रताप, सुनील उरांव सहित अन्य शामिल थे.
विज्ञापन
Prabhat Khabar Digital Desk

लेखक के बारे में

By Prabhat Khabar Digital Desk

यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Page not found - Prabhat Khabar