रांची : व्यवसायी अाशीष गुप्ता के मोबाइल नंबर (9939992991) पर फोन कर एक व्यक्ति ने टीपीसी के नाम पर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी है़आशीष गुप्ता पंडरा के सुधा मोटर्स स्थित जय माता दी अपार्टमेंट में रहते हैं अौर पंडरा के फ्रेंडस कॉलोनी के पास बस बॉडी बिल्डिंग का गैरेज है़ उन्होंने पंडरा अाेपी में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ कहा कि उनके मोबाइल पर रविवार शाम 6:31 बजे फोन आया था़ अाशीष ने आवेदन में लिखा है कि रंगदारी मांगनेवाले ने फोन कर कहा कि उसे 20 लाख रंगदारी चाहिए़
तीन दिन के अंदर रंगदारी नहीं देने पर जान से हाथ धोना पड़ेगा़ फाेन करनेवाले ने यह भी कहा कि उसने उनका गैरेज व घर दोनों देखा है़ फिर कहा कि तीन दिन के बाद फाेन करके बताया जायेगा कि रुपये कहां पहुंचाना है़ फोन आने के बाद आशीष दहशत में हैं और पुलिस से अपनी और परिवार की सुरक्षा की मांग की है़
इधर पंडरा पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने के बाद जिस नंबर से फोन आया था उसका कॉल रिकार्ड और किस व्यक्ति के नाम पर वह सिम है, उसका पता लगा रही है़ पंडरा थाना प्रभारी ने इस घटना की जानकारी अपने सीनियर पुलिस अधिकारी को भी दे दी है़ पूरे मामले की जांच वरीय पुलिस अधिकारी कर रहे है़ं