इटकी : साहेब मोड़ से त्रिविंधा चौक होते हुए मोरो तक जर्जर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर रविवार को इटकी में ग्रामीणों ने आक्रोश रैली निकाली.रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाये. सड़क की मरम्मत नहीं होने पर लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का संकल्प भी लिया गया. रैली त्रिविंधा चौक से निकल कर गुलजार रोड होते हुए बाजार परिसर पहुंची व सभा में तब्दील हो गयी. सभा में वक्ताओं ने कहा कि रांची शहर से इटकी को जोड़ने वाली उक्त महत्वपूर्ण सड़क वर्तमान में काफी जर्जर हो गयी है.
लगभग 15 वर्षों से इस सड़क की मरम्मत नहीं होने के कारण पैदल चलना भी दूभर हो गया है. वक्ताओं ने सड़क की तत्काल मरम्मत कराने की मांग की. सभा में अब्दुल वासित, सईद अंसारी, बीके सिन्हा, तनवीर आलम, अजीत केसरी, वसीम अकरम, शाहिद, जियाउल, हाजी मोइनुद्दीन, साजिद, राजू, तौफीक, नेसार अहमद, तस्लीम, कमेश बर्मन सहित अन्य शामिल थे.