19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : 24 फरवरी को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ, रांची जिले में 12000 से ज्यादा लाभुकों का चयन : उपायुक्त

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ करेंगे. वहीं, रांची के ओरमांझी प्रखंड से उक्त योजना की राज्यस्तरीय लॉचिंग की जायेगी. रांची जिले से 12000 से अधिक लाभुकों का चयन कर लिया गया है. इनका डेटा भी अपलोड कर दिया गया […]

रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय स्तर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का शुभारंभ करेंगे. वहीं, रांची के ओरमांझी प्रखंड से उक्त योजना की राज्यस्तरीय लॉचिंग की जायेगी. रांची जिले से 12000 से अधिक लाभुकों का चयन कर लिया गया है. इनका डेटा भी अपलोड कर दिया गया है.

आयोजन से संबंधित सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. यह जानकारी उपायुक्त राय महिमापत रे ने दी. वे शुक्रवार को रांची समाहरणालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

उपायुक्त ने कहा कि योजना के तहत सेंट्रलाइज्ड सर्वर से पैसा सीधे चयनित लाभुकों के खाते में जायेगा. साथ ही उन्हें प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा. श्री रे ने बताया कि योजना के तहत चयनित लाभुक टू वे लिंक के जरिये प्रधानमंत्री से बातचीत भी कर सकेंगे. योजना के शुभारंभ पर राज्य के सात जिलों के किसानों को आमंत्रित किया गया है.
इसे लेकर सभी जिलों में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जो लाभुक छूट गये हैं, उन्हें हताश होने की कोई जरुरत नहीं है. ऐसे लाभुक अंचल कार्यालय से संपर्क करें. जिला कृषि पदाधिकारी व प्रखंड कृषि पदाधिकारी से मिलकर किसान आवेदन दे सकते हैं.
दूसरे चरण में 28 फरवरी तक और तीसरे चरण में चार मार्च तक आवेदन दिया जा सकता है. अपर समाहर्ता अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि रजिस्टर-टू में नामित किसानों को इस योजना का लाभ मिलेगा.
आज से विशेष कैंप, कोई मतदाता छूटे नहीं : डीसी
निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में 23 व 24 फरवरी को रांची जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया गया है. योग्य व्यक्ति जिनका निबंधन मतदाता सूची में नहीं हुआ है, उनके लिए विशेष कैंप का आयोजन किया गया है. कैंप में सभी बीएलओ निर्धारित तिथि को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची के साथ मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे.
श्री रे ने कहा कि कोई भी मतदाता छूटना नहीं चाहिए. आधे घंटे से ज्यादा का समय नहीं लगेगा. वोटर बूथ में जाकर मतदाता सूची में अपना नाम सुनिश्चित कर लें. साथ ही नये मतदाता अपना नाम भी सूची में जुड़वा लें. स्पेशल कैंप के दौरान बूथों में नाम जुड़वाने, सुधार और नाम हटाने का कार्य किया जायेगा.
आवेदक संबंधित फॉर्म छह, सात या आठ भर कर विशेष कैंप में बीएलओ के पास जमा करा दें. यदि मतदाता सूची में नाम नहीं है, तो संबंधित फार्म भर कर आवेदन दें. उन्होंने यह भी कहा कि स्पेशल कैंप के दौरान सभी बूथों के बीएलओ कैंप पर अनिवार्य रुप से उपस्थित रहेंगे. यदि किसी बूथ पर बीएलओ अनुपस्थित रहते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. आवेदक या मतदाता किसी प्रकार की परेशानी होने पर टॉल फ्री नंबर-1950 पर बात कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें