रांची : रांची के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. अब उनके घरों में पाइप के जरिये गैस पहुंचेगी. गेल ने पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. वर्तमान में रजिस्ट्रेशन चुनिंदा जगहों के लिए किया जा रहा है. इन जगहों में मेकॉन कॉलोनी, नॉर्थ ऑफिस पाड़ा, साउथ ऑफिस पाड़ा, डोरंडा […]
रांची : रांची के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. अब उनके घरों में पाइप के जरिये गैस पहुंचेगी. गेल ने पाइप नेचुरल गैस (पीएनजी) के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया है. वर्तमान में रजिस्ट्रेशन चुनिंदा जगहों के लिए किया जा रहा है. इन जगहों में मेकॉन कॉलोनी, नॉर्थ ऑफिस पाड़ा, साउथ ऑफिस पाड़ा, डोरंडा एवं निकटवर्त्ती क्षेत्र शामिल है. कांके रोड में जल्द रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. जबकि, अन्य आवासीय क्षेत्रों में बाद में पीएनजी की सुविधा शुरू होगी.
पाइप लाइन के जरिये गैस कनेक्शन लेने के लिए उपभोक्ताओं को रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके लिए उन्हें 354 रुपये का चेक देना होगा. इसके साथ फोटो आइडी व एड्रेस प्रूफ देना होगा. ग्राहक चाहे, तो केवल आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी दे सकते हैं. इससे अलग-अलग आइडी देने का झंझट नहीं रहेगा. 354 रुपये के एवज में घर में जीआइ पाइप और मीटर इंस्टॉल किया जायेगा. इसके अलावा सप्लाइ शुरू होने पर 6,000 रुपये सिक्यूरिटी डिपोजिट ली जायेगी.
यह राशि कनेक्शन सरेंडर करने पर लौटा दी जायेगी. कंपनी ने अपना कार्यालय हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित 509, पुष्पांजलि में खोला है. ग्राहक मोबाइल नंबर 9835144594 या 9654156458 पर जानकारी ले सकते हैं. कंपनी की सेल्स टीम घर पर जाकर रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया पूरी करायेंगे. रजिस्ट्रेशन के 90 दिनों के भीतर मीटर इंस्टॉल किया जायेगा.
- 6000 रुपये देने होंगे सिक्यूरिटी डिपोजिट के रजिस्ट्रेशन के लिए 354 रुपये और लगेंगे
- फिलहाल मेकॉन कॉलोनी, नॉर्थ ऑफिस पाड़ा, साउथ ऑफिस पाड़ा, डोरंडा और निकटवर्ती क्षेत्रों में मिलेगी सुविधा
- कांके रोड में जल्द शुरू होगी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया, अन्य आवासीय क्षेत्रों में बाद में मिलेगी पीएनजी की सुविधा
यह लाभ होगा
गैस सिलिंडर भराने के लिए परेशान नहीं होना होगा. 24 घंटे व सातों दिन सप्लाइ होगी. कंपनी का कहना है कि यह पूरी तरह से सुरक्षित और सुविधाजनक है. अग्रिम भुगतान करने की जरूरत नहीं है. यही नहीं, एलपीजी से सस्ता भी पड़ेगा. समय-समय प्रेशर सहित गैस लीकेज की जांच होते रहती है. उपयोग करने के बाद बिल जमा करें. वर्तमान में पीएनजी की कीमत लगभग 30 रुपये प्रति किलो है.