Advertisement
रांची : पीएचडी रेगुलेशन 2018 को दी स्वीकृति
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की पहली बैठक शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान 143 एजेंडों को स्वीकृति दी गयी. विश्वविद्यालय गठन के बाद लिये गये सभी महत्वपूर्ण निर्णयों को बैठक में घटनोत्तर स्वीकृति दी गयी. बैठक में विश्वविद्यालय में अनुबंध पर कार्यरत […]
रांची : डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के सिंडिकेट की पहली बैठक शनिवार को विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ सत्यनारायण मुंडा की अध्यक्षता में हुई.
इस दौरान 143 एजेंडों को स्वीकृति दी गयी. विश्वविद्यालय गठन के बाद लिये गये सभी महत्वपूर्ण निर्णयों को बैठक में घटनोत्तर स्वीकृति दी गयी. बैठक में विश्वविद्यालय में अनुबंध पर कार्यरत डॉ आइएन साहू का मानदेय 36 हजार से बढ़ा कर 41 हजार करने को स्वीकृति दी गयी. विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग में कार्यरत डॉ कालिंदी कुमारी के वेतन निर्धारण को स्वीकृति दी गयी.
सिंडिकेट ने अनुकंपा पर कर्मियों की नियुक्ति व कर्मियों को एसीपी एवं एमएसीपी का लाभ देने को अपनी स्वीकृति प्रदान की. विश्वविद्यालय में रिसर्च काउंसिल द्वारा पीएचडी/एमफिल के लिए तैयार किये गये रगुलेशन 2018 को स्वीकृति दी गयी. रेगुलेशन विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के 2016 की गाइडलाइन के अनुरूप तैयार किया गया है.
विवि में शैक्षणिक सत्र 2018-19 से डिलीट प्रोग्राम शुरू करने के पूर्व के निर्णय को भी स्वीकृति दी गयी. विश्वविद्यालय में जनजातीय व क्षेत्रीय भाषा के सभी विषयों के लिए अलग-अलग विभाग बनाया जायेगा. बैठक में विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डॉ दिनेश तिर्की, डीएसडब्ल्यू डॉ नमिता सिंह, डॉ एनएन ओझा, डॉ आरके झा, विज्ञान संकाय के डीन डॉ भोला तिर्की समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे.
65.23 करोड़ के बजट को स्वीकृति:
विश्वविद्यालय में वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए 65.23 करोड़ के बजट को स्वीकृति दी गयी. परीक्षा के समय शैक्षणिक भ्रमण के लिए जाने वालों के लिए विशेष परीक्षा ली जायेगी. विवि में डॉ जीसी बास्के को खेल निदेशक बनाने को स्वीकृति दी गयी. विश्वविद्यालय द्वारा तीन गांवों को गोद लिया गया है. विवि द्वारा इन गांवों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement