24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची : सचिव ने कहा, शहरी क्षेत्र में आवास खरीदनेवालों को बैंक करें सहयोग

रांची : नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बैंक अफसरों से कहा कि वे शहरी क्षेत्र में अावास खरीदनेवालों को सहयोग करें. स्टेट लेबल बैंकर्स सब कमेटी की बैठक के दौरान सचिव ने आवास के क्षेत्र में बैंकों के सहयोग की समीक्षा की. वित्तीय वर्ष 2018-19 में बैंकों द्वारा इस […]

रांची : नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने बैंक अफसरों से कहा कि वे शहरी क्षेत्र में अावास खरीदनेवालों को सहयोग करें. स्टेट लेबल बैंकर्स सब कमेटी की बैठक के दौरान सचिव ने आवास के क्षेत्र में बैंकों के सहयोग की समीक्षा की. वित्तीय वर्ष 2018-19 में बैंकों द्वारा इस क्षेत्र में किये गये कार्यों को देखने के बाद सचिव ने कहा कि शहरी क्षेत्र में जिन बैकों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखायी है, वे अपनी सहभागिता बढ़ायें.
बैठक में सचिव ने कहा कि चार बैंक कैनरा बैंक, एचडीएफसी, यूनियन बैंक व इलाहाबाद बैंक पीएम आवास योजना (शहरी) के लाभुकों को लोन दे रहे हैं.
सचिव ने स्टेट बैंक अॉफ इंडिया व बैंक अॉफ इंडिया से भी सहयोग करने को कहा. सचिव ने कहा कि एसएलबीसी की ओर से और सरकार की ओर से शर्तों को लेकर एक एमओयू भी किया जाना चाहिए. इस पर विभागीय अधिकारियों व प्रतिनिधियों को आवश्यक निर्देश भी दिये गये.
सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवासयोजना के तहत जमशेदपुर के बिरसानगर में 9500 आवास बनाने को लेकर राशि भी स्वीकृत कर दी गयी है. इस पर जल्द काम शुरू होगा. वहीं, रांची के पंडरा में 477 में आवास बनाने के लिए राशि स्वीकृत कर दी गयी है. बैंकों से इसमें सहयोग करने को कहा गया.
बैठक में यह तय किया गया कि हैदराबाद की तर्ज पर रांची में भी लोन को प्रोमोट करने की योजना बने. अगर गरीब लाभुकों को लोन के लिए आय प्रमाण पत्र देने की जरूरत हो, तो जिला प्रशासन से इसके लिए आग्रह किया जायेगा. बैठक में कई विभागीय अधिकारी व बैंक के प्रतिनिधि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें