28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद का क्षेत्रीय कार्यालय खोला जायेगा

उपाध्यक्ष डाॅ शाहिद अख्तर ने कहा रांची : राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद ने आर्यभट्ट सभागार में सोमवार को प्रतिभाओं को सम्मानित किया़ कार्यक्रम में मरकजे अदब ओ साइंस व सज्जाद कंप्यूटर्स के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जो परिषद द्वारा स्थानीय स्तर पर चलायी जा रही योजनाओं के केंद्र भी हैं. इस अवसर पर […]

उपाध्यक्ष डाॅ शाहिद अख्तर ने कहा
रांची : राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद ने आर्यभट्ट सभागार में सोमवार को प्रतिभाओं को सम्मानित किया़ कार्यक्रम में मरकजे अदब ओ साइंस व सज्जाद कंप्यूटर्स के विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया, जो परिषद द्वारा स्थानीय स्तर पर चलायी जा रही योजनाओं के केंद्र भी हैं.
इस अवसर पर परिषद के उपाध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर ने कहा कि उर्दू की उन्नति के लिए इस परिषद से बड़ी कोई संस्था पूरी दुनिया में नहीं है़ उर्दू एक विश्वस्तरीय भाषा है, इस भाषा को किसी जाति या धर्म से नहीं जोड़ा जाये़ परिषद ने तय किया है कि झारखंड में परिषद का क्षेत्रीय कार्यालय शुरू किया जायेगा, ताकि इस राज्य में भी उर्दू का विकास हो और उर्दू भाषा से जुड़े लेखकों को परिषद द्वारा मदद दी जा सके़ राज्यस्तरीय मुहिम चलाकर उर्दू भाषियों को परिषद की योजनाओं से लाभ प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया जायेगा़
मंच का संचालन शाहनवाज कुरैशी ने किया़ कार्यक्रम में रांची विवि के रजिस्ट्रार आर के चौधरी, उर्दू विभाग के अध्यक्ष डॉ मुजफ्फर हसन, परिषद के सदस्य मौलाना जियाउल हक, डॉ अबूजर उसमानी, प्रो एए खान, डॉ जमशेद कमर, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के उपाध्यक्ष गुरमीत सिंह, राज्य हज समिति के अध्यक्ष रिजवान खान, मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी, मौलाना असगर मिसबाही, डॉ अशफाक, डॉ आलमगीर साहिल, डॉ अशरफ, कारी अयूब, मौलाना फैजुल्लाह, राज्य हज समिति के सदस्य कारी मुजीबुर रहमान, फरहाना खातून, मो एजाज, जौनी खान, कयामुद्दीन खान, शारिब खान, चांद नेजामी, वारिस खान, कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के वारिस कुरैशी, नसीर अफसर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे़
रांची विश्वविद्यालय हर संभव मदद देगा
रांची विवि के वीसी प्रो रमेश कुमार पांडेय ने कहा के उर्दू एक आम बोलचाल की भाषा है़ इस भाषा की उन्नति के लिए जहां तक संभव होगा, विश्वविद्यालय मदद देगा़ परिषद के निदेशक डाॅ अकील अख्तर ने कहा कि परिषद पूरे देश में कंप्यूटर कैलीग्राफी, ग्राफिक डिजाइन, उर्दू, अरबी व फारसी के कोर्स चलाती है़ इसके अतिरिक्त सेमिनार, कांफ्रेंस और मुशायरा आदि के आयोजन के लिए वित्तीय सहायता भी देती है़ परिषद का प्रयास होगा कि राज्य की जनता भी इस जुबान की मिठास महसूस कर सके़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें